Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह पीटा, टी20 इंटरनेशनल में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह पीटा, टी20 इंटरनेशनल में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर लगातार अपनी 8वीं श्रंखला जीती है। वहीं 12 टी20 सीरीज से टीम इंडिया अजेय है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Feb 01, 2023 22:20 IST, Updated : Feb 02, 2023 6:52 IST
भारत ने 2-1 से सीरीज की...
Image Source : PTI भारत ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम

IND vs NZ: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में यह लगातार 8वीं सीरीज जीती है। वहीं पिछली 12 टी20 सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम अजेय है। भारत को आखिरी हार 2021 में श्रीलंका दौरे पर 2-1 से झेलनी पड़ी थी। अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 168 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने टी20 इंटरनेशनल का अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर 234 रन का बनाया था। जवाब में मेहमान टीम 12.1 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी जीत है रनों के लिहाज से। इससे पहले भारत ने आयरलैंड को 29 जून 2018 को 143 रनों से हराया था।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ईशान किशन 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। लेकिन शुभमन गिल ने वनडे के बाद टी20 में भी अपनी दावेदारी को ठोस कर दिया। उन्होंने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी 22 गेंदों पर 44 रनों की शानदार आतिशी पारी खेली। गिल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेेबाज बने। इसके बाद गेंदबाजी में भारत के तेज गेंदबाजों ने आज जलवा बिखेरा। हार्दिक पंड्या ने 4, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल जीत (रनों से)

  1. 168 रन बनाम न्यूजीलैंड, फरवरी 2023
  2. 143 रन बनाम आयरलैंड, जून 2018
  3. 101 रन बनाम अफगानिस्तान, सितंबर 2022
  4. 93 रन बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2017
  5. 91 रन बनाम श्रीलंका, जनवरी 2023

हार्दिक की अजेय कैप्टेंसी का सिलसिला जारी

हार्दिक पंड्या का भी बतौर कप्तान सीरीज जीतने का अजेय क्रम जारी है। उन्होंने अपनी कप्तानी में यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती है। बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से सिर्फ दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 8 मैच जीते हैं और दो मैचो बेनतीजा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-

वनडे के बाद टी20 में भी शुभमन गिल का तूफान, शतक लगाकर विराट को छोड़ा पीछे

ND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का एक और कमाल, एबी डिविलियर्स को भी छोड़ दिया पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement