IND vs NZ 3rd One Day HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने 90 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा
IND vs NZ 3rd One Day HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने 90 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा
IND vs NZ 3rd One Day HIGHLIGHTS: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया है।
Written By: Deepesh Sharma Published : Jan 24, 2023 11:00 IST, Updated : Jan 24, 2023 21:09 IST
IND vs NZ 3rd One Day HIGHLIGHTS: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 90 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 385 रन लगाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड 41.2 ओवरों में सिर्फ 295 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय टीम ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में कीवी टीम सिर्फ 295 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके। वहीं 2 विकेट युजवेंद्र चहल ने झटके। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की।
Jan 24, 20238:44 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा
इस मैच में न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिर चुका है। कुलदीप यादव ने लॉकी फर्ग्यूसन को रोहित शर्मा के हाथों 7 रन पर आउट किया।
Jan 24, 20238:36 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
न्यूजीलैंड को 7वां झटका
न्यूजीलैंड को इस मैच में 7वां झटका लग गया है। पहले वनडे में शतक मारने वाले माइकल ब्रेसवेल इस मैच में 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
Jan 24, 20238:18 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
उमरान ने कॉनवे को भेजा वापस
उमरान मलिक ने इस मैच का सबसे बड़ा विकेट झटक लिया है। उमरान ने डेवन कॉनवे को 138 रन बनाने के बाद आउट कर दिया है। न्यूजीलैंड को इस मैच में छठा झटका लग चुका है।
Jan 24, 20238:00 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
आधी न्यूजीलैंड आउट
न्यूजीलैंड की आधी टीम इस मैच में आउट हो चुकी है। शार्दुल ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है। ग्लेन फिलिप्स मात्र 5 रन बनाकर वापस लौटे।
Jan 24, 20237:46 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
शार्दुल ने झटके लगातार दो विकेट
शार्दुल ने इस मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी है। शार्दुल ने लगातार दो विकेट लेकर इस मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी है। शार्दुल ने पहले डेरिल मिचेल (24) और फिर पहली ही गेंद पर टॉम लैथम को आउट कर दिया।
Jan 24, 20237:00 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को इस मैच में दूसरा झटका लग गया है। कुलदीप यादव ने हेनरी निकल्स को 42 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा।
Jan 24, 20236:44 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
क्रीज पर जमे कीवी बल्लेबाज
पहले ही ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को 14वें ओवर तक विकेट नहीं मिल पाया है। डेवन कॉनवे अपने अर्धशतक तक पहुंच चुके हैं, वहीं हेनरी निकल्स भी 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Jan 24, 20235:57 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को झटका
टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता मिल गई है। हार्दिक पांड्या ने फिन एलेन को बोल्ड कप वापस भेज दिया।
Jan 24, 20235:10 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया का पहाड़ जैसा टोटल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मैच में शतक ठोके। वहीं 54 रनों की एक बेहतरीन पारी हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी आई। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 36 रनों का योगदान दिया।
Jan 24, 20234:40 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा
टीम इंडिया का इस मैच में छठा विकेट भी गिर चुका है। वॉशिंगटन सुंदर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Jan 24, 20234:25 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया 300 पार
भारतीय टीम इस मैच में 300 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारतीय टीम का स्कोर अब 303 रन पर 5 विकेट है। टीम इंडिया 41वें ओवर में ही 300 पार कर गई है।
Jan 24, 20234:18 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
सूर्या भी आउट
इस मैच में टीम इंडिया का आधा बल्लेबाजी लाइन अप खत्म हो चुका है। विराट के बाद सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
Jan 24, 20234:10 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
विराट कोहली भी आउट
इस मैच में टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है। विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 280 के पार हो चुका है।
Jan 24, 20234:03 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
ईशान हुए रन आउट
इस मैच में टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है। ईशान किशन एक खराब कॉल के चलते रन आउट हो गए। ईशान ने इस मैच में 17 रन बनाए।
Jan 24, 20233:35 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
गिल भी हुए आउट
रोहित शर्मा के बाद अब गिल भी अपना शतक मारकर आउट हो गए हैं। गिल के बल्ले से इस मैच में 78 गेंदो पर 112 रन बनाए।
Jan 24, 20233:24 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
शतक लगाकर रोहित आउट
कमाल की बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने शतक लगाने के बाद आउट हो गए हैं। रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए भारत का स्कोर 212/1
Jan 24, 20233:21 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
रोहित का शानदार शतक
रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 1101 दिनों के बाद अपना शतक जड़ा है। रोहित ने इस शतक के साथ वनडे में शतको के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
Jan 24, 20233:15 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत के 200 रन पूरे
भारत ने सिर्फ 25वें ओवर में 200 रन के आंकड़े को छू लिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों खिलाड़ी अपने शतक के करीब हैं।
Jan 24, 20232:55 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया 150 पार
भारतीय टीम इस मैच में 150 रन के पार पहुंच चुकी है। इसके अलावा दोनों ही ओपनर बल्लेबाज अब अपने शतक के करीब भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं।
Jan 24, 20232:26 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
रोहित की भी फिफ्टी
गिल के बाद रोहित शर्मा ने भी इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। भारतीय कप्तान को ऐसा करने में सिर्फ 41 गेंद लगी। टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार हो चुका है।
Jan 24, 20232:20 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
गिल की ताबड़तोड़ फिफ्टी
शुभमन गिल ने इस मैच में अपनी शानदार फिफ्टी पूरी कर ली है। गिल को ऐसा करने में सिर्फ 33 गेंद लगी। टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचने वाला है।
Jan 24, 20231:56 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया की तगड़ी शुरुआत
भारतीय टीम ने इस मैच में तगड़ी शुरुआत की है। रोहित और गिल की जोड़ी ने पहले 6 ओवर में बोर्ड पर 31 रन लगा दिए हैं।
Jan 24, 20231:39 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया की ओर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
Jan 24, 20231:11 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jan 24, 20231:08 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत की पहली बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में लिए टीम इंडिया में हो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिला है। फैंस को सालों बाद कुलदीप और चहल की जोड़ी मैदान पर दिखेगी।
Jan 24, 202311:38 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कैसे हैं होल्कर स्टेडियम के रिकॉर्ड
कुल मैच: 5
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 2
मैदान का औसत स्कोर
पहली पारी का औसत स्कोर: 307
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 262
स्कोरो के आंकड़े
उच्चतम कुल रिकॉर्ड स्कोर: 418/5 भारत बनाम वेस्टइंडीज
न्यूनतम कुल रिकॉर्ड: 225/10 साउथ अफ्रीका बनाम भारत
चेज किया गया उच्चतम स्कोर: 294/5 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
न्यूनतम स्कोर का बचाव: 247/9 भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ
Jan 24, 202311:37 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कहां खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
Jan 24, 202311:35 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन