Highlights
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा
- मयंक ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया
- मयंक ने इस दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मयंक ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। मयंक ने इस दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए। मयंक के टेस्ट करियर का चौथा और कीवी टीम के खिलाफ पहला शतक है। इसके साथ ही मयंक ने साल 2019 से चल रहे अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया। इससे पहले अग्रवाल ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 243 रनों की पारी खेली थी।
IND v NZ: डक पर आउट होने के साथ ही कोहली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
दूसरे छोड़ से लगातार विकेट गिरने के बावजूद मयंक ने एक छोर संभाले रखा और शानदार शतक जड़ा। मयंक ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की। गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रॉस टेलर को कैच दे बैठे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन की तरफ वापस लौट गए। हालांकि इसके बाद चौथे विकेट के लिए अग्रवाल ने अय्यर के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की। अय्यर 18 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बनें। बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।