Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

IND vs NZ 1st T20I Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

IND vs NZ 1st T20I Highlights: भारत को पहले टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Jan 27, 2023 17:17 IST, Updated : Jan 28, 2023 12:11 IST
IND vs NZ 1st T20I
Image Source : INDIA TV IND vs NZ 1st T20I

IND vs NZ 1st T20I Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज हुआ। पहला मुकाबला रांची में खेला गया। टीम इंडिया एक बार फिर हार्दिक पंड्या की अगुआई में उतरी। वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में थी। कीवी टीम ने इस मुकाबले में मेजबानों को 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Latest Cricket News

IND vs NZ 1st T20I Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 10:32 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टीम इंडिया 21 रनों से हारी

    भारत को पहले टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला अब 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कुलदीप का नहीं खुला खाता

    भारत ने अपना आठवां विकेट कुलदीप यादव के रूप में गंवाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए और लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया।

  • 10:10 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शिवम मावी रन आउट

    115 पर भारत ने 7वां विकेट गंवा दिया है। शिवम मावी कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    दीपक हुड्डा हुए स्टंप आउट

    दीपक हुड्डा महज 10 रन बना सके और कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर के भयंकर टर्न में फंस गए। भारत ने 111 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आधी भारतीय टीम आउट

    भारत ने अपना 5वां विकेट 89 के स्कोर पर गंवा दिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या माइकल ब्रेसवेल का दूसरा शिकार बने। पंड्या ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए।

  • 9:48 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सूर्यकुमार यादव आउट

    भारत को 83 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया है। ईश सोढ़ी ने सेट बल्लेबाज भारतीय उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को 47 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत की पारी के 10 ओवर पूरे

    भारतीय पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं। पॉवरप्ले के पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाल लिया है। भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 74 रन है। सूर्या 39 और हार्दिक 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी 10 ओवर में भारत को 103 रनों की जरूरत है।

  • 9:18 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म

    भारत ने पॉवरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 33 रन बनाए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मुश्किल में टीम इंडिया, 3 विकेट गिरे

    177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया बेहद मुश्किल में फंस गई है। 15 रन के स्कोर पर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। शुभमन गिल भी 7 रन के स्कोर पर मिचेल सैंटनर का शिकार बने।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    राहुल त्रिपाठी डक पर आउट

    भारत को 11 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले जैकब डफी का स्वीकार बने।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    ईशान किशन क्लीन बोल्ड

    भारत को दूसरे ओवर में 10 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया है। ईशान किशन को माइकल ब्रेसवेल ने 4 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

  • 8:54 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारतीय पारी शुरू

    177 रनों का लक्ष्य करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर में पांच रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    ईशान किशन का दमदार थ्रो

    ईशान किशन ने पारी के 18वें ओवर में शानदार थ्रो से माइकल ब्रेसवेल को किया था रनआउट।

  • 8:45 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अर्शदीप सिंह रहे काफी महंगे

    अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए। उन्होंने 4 ओवर फेंके जिसमें कुल 51 रन उन्होंने खर्च किए। उन्हें एक विकेट भी मिला। आखिरी ओवर में उन्होंने एक नो बॉल भी फेंकी और तीन छक्के खाए।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को मिला 177 का लक्ष्य

    न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रांची टी20 में 6 विकेट पर 176 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला है। अर्शदीप सिंह 4 ओवर में 51 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। डैरिल मिचेल और डेवोन कॉन्वे ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मिचेल ने बदला रुख

    19 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 149 रन था। फिर 20वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर डैरिल मिचेल ने तीन छक्के लगा दिए और 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। खास बात यह कि पहली गेंद नो बॉल थी। यानी 2 गेंदों पर उन्होंने 19 रन दे दिए।

  • 8:26 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    ईशान किशन का शानदार रनआउट

    ईशान किशन ने अपने शानदार थ्रो से न्यूजीलैंड को पांचवा झटका दे दिया है। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को सिर्फ एक के स्कोर पर रनआउट कर दिया। इसी के साथ 140 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हो गई।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    डेवोन कॉन्वे 52 पर आउट

    अर्शदीप सिंह ने अपना पहला विकेट लेते हुए सेट बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को 52 पर आउट किया। उन्होंने 18वें ओवर में न्यूजीलैंड को 139 के स्कोर पर चौथा झटका दिया।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आखिरी 3 ओवर बाकी

    17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 139 रन है। डैरिल मिचेल 31 और डेवोन कॉन्वे 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कुलदीप ने किया फिलिप्स का शिकार

    कुलदीप यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड को 103 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    10 ओवर पूरे

    न्यूजीलैंड की आधी पारी यानी 10 ओवर खत्म हो गए हैं। कीवी टीम का स्कोर है 2 विकेट पर 79 रन। दोनों विकेट वाशिंगटन सुंदर ने झटके। डेवोन कॉन्वे अच्छी लय में खेल रहे हैं। वहीं साथी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अभी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    उमरान मलिक की पिटाई

    वाशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी और दो विकेट से रनों पर लगाम लगाई थी कि उमरान मलिक ने आते ही पहले ओवर में रन लुटा दिए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 16 रन दिए। न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर के बाद 2 विकेट पर 70 रन है।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सुंदर का डबल धमाल

    अच्छी शुरुआत के बाद वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। पहले उन्होंने फिन एलन फिर मार्क चैपमैन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया।

  • 7:26 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    फिन एलन आउट

    23 गेंदों पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेलकर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन पवेलियन लौट गए हैं। 43 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को 5वें ओवर में पहला झटका लगा। वाशिंगटन सुंदर ने यह विकेट अपने नाम किया।

  • 7:21 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सुंदर की कसी हुई शुरुआत

    वाशिंगटन सुंदर ने पहले ओवर में तीन रन दिए। 3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 26 रन है।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लाइन-लेंथ से भटके अर्शदीप

    अर्शदीप सिंह ने भी पहले ओवर में 11 रन दे डाले। उन्होंने दो चौके खाए और दो वाइड बॉल भी फेंकी।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पहले ओवर में हार्दिक की पिटाई

    हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर में 12 रन दिए, फिन एलन ने इस ओवर में भारतीय कप्तान के ऊपर दो चौके लगाए।

  • 7:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हार्दिक के हाथ में गेंद

    हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है। बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं फिन एलन और डेवोन कॉन्वे। 

  • 6:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    न्यूजीलैंड की Playing 11

    फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

     

  • 6:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    जानें टीम इंडिया की Playing 11

    भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम रांची में पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी। हार्दिक पंड्या ने टॉस के वक्त कहा कि ओस के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।

  • 5:24 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रांची में टॉस का रोल कितना अहम?

    रांची के  जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 3 टी20 मैचों में से 1 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और दो बार पीछा करने वाली टीम जीती है। मैदान पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल है, ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान इस मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। 

  • 5:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    क्या है रांची के स्टेडियम की पिच रिपोर्ट?

    जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए बहुत अच्छी होती है। इस मैदान पर पहली पारी में ज्यादा रन बनाए जा सकते हैं। हालांकि इस मैच में ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। ऐसे में कप्तानों को मौसम और पिच को देखते हुए फैसला लेना होगा। 

  • 5:20 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर

    भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

    न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर।

  • 5:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बस कुछ ही देर में होगा टॉस

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच रांची में खेला जा रहा है। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा जबकि लाइव एक्शन की शुरुआत होगी शाम 7 बजे से।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement