Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ 1st ODI: पहले वनडे में बने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड, टॉम लैथम बने ऑकलैंड के उस्ताद

IND vs NZ 1st ODI: पहले वनडे में बने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड, टॉम लैथम बने ऑकलैंड के उस्ताद

IND vs NZ 1st ODI: टॉम लैथम और केन विलियमसन ने 221 रनों की नाबाद साझेदारी करके ऑकलैंड वनडे में भारत से मैच को तो दूर किया, साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Nov 25, 2022 16:12 IST, Updated : Nov 25, 2022 16:12 IST
टॉम लैथम और केन...
Image Source : AP टॉम लैथम और केन विलियमसन

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में मेजबानों ने भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 94 और स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेलकर मैच को भारत की पकड़ से दूर कर दिया था। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रनों की साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलाई और ऑकलैंड में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

लैथम कैसे बने ऑकलैंड के उस्ताद

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम लैथम ने इस मुकाबले में 104 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के लगाए। खास बात यह कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब वनडे में न्यूजीलैंड के लिए 200 से अधिक की साझेदारी में वह मौजूद रहे। उन्होंने तीसरी बार ऐसा किया और 2-2 बार ऐसा करने वाले रॉस टेलर, केन विलियमसन व मार्टिन गुप्टिल को पीछे भी छोड़ा। साथ ही भारत के खिलाफ वनडे मैच में किसी कीवी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर भी उन्होंने बनाया। ऐसे एक नहीं कई रिकॉर्ड आज के मुकाबले में बने और लैथम का नाम लगभग सभी में शामिल था। इसलिए वह आज ऑकलैंड के उस्ताद बनकर सामने आए।

आइए अब देखते हैं एक-एक करके इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स की लिस्ट:-

NZ vs IND वनडे मैचों में सर्वाधिक पार्टनरशिप

  • 221 नाबाद: केन विलियमसन-टॉम लैथम, ऑकलैंड 2022
  • 200 : रॉस टेलर-टॉम लैथम, मुंबई 2017
  • 190 : रॉस टेलर- स्कॉट स्टायरिस, डाम्बुला 2010
  • 181: एडम परोरे-के. रदरफोर्ड, बरोडा 1994

भारत के खिलाफ ODI में कीवी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर

  • 145 नाबाद- टॉम लैथम, ऑकलैंड 2022
  • 120 - नाथन एस्ले, राजकोट 1999
  • 118 - केन विलियमसन, दिल्ली 2017
  • 117 - नाथन एस्ले, कोलंबो 2001

न्यूजीलैंड की लगातार वनडे जीत का सिलसिला (घर में)

  • 13 जीत- फरवरी 2019 से अभी तक
  • 12 जीत- जनवरी से दिसंबर 2015
  • 9 जीत- दिसंबर 2017 से फरवरी 2018

अन्य रिकॉर्ड

  • चौथे विकेट या उससे नीचे की दूसरी सर्वाधिक नाबाद रनों की पार्टनरशिप, 221 टॉम लैथम-केन विलियमसन (226 सर्वाधिक इयोन मॉर्गन-रवि बोपारा, डबलि 2013)
  • न्यूजीलैंड ने दूसरी बार भारत के खिलाफ चेज किया वनडे में 300 से अधिक का लक्ष्य (पिछली बार 348 हैमिल्टन में 2020 में चेज किया था)।
  • भारत के खिलाफ वनडे में चौथे विकेट की सर्वाधिक रनों की साझेदारी इस मैच में लैथम और विलियमसन ने की। इससे पहले पाकिस्तान के मो. यूसुफ और शोएब मलिक ने 2009 में 206 रनों की साझेदारी सेंचुरियन में की थी।

यह भी पढ़ें:-

IND vs NZ, 1st ODI: न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता, विलियमसन और लैथम के बीच 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

पिछली 8 पारियों में 5 अर्धशतक और एक शतक, फिर भी इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिल पाएगी जगह!

अब वनडे में भी ऋषभ पंत के ऊपर संकट! संजू सैमसन ने फिर दी कड़ी चुनौती

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement