Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 Asia Cup में टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मैच, जानें कब और कहां देखें Live

U19 Asia Cup में टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मैच, जानें कब और कहां देखें Live

U19 Asia Cup 2023: अंडर 19 एशिया कप में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा और दूसरे मैच में भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी।

Written By: Mohid Khan
Updated on: December 12, 2023 12:16 IST
U19 Asia Cup 2023- India TV Hindi
Image Source : ASIAN CRICKET COUNCIL TWITTER भारत बनाम नेपाल मैच

IND vs NEP U19 Asia Cup 2023: दुबई में खेला जा रहा अंडर 19 एशिया कप काफी रोमांच मोड़ पर पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में आज दो अहम मैच खेले जाएंगे। इनमें से एक मैच टीम इंडिया का भी है। भारतीय टीम को अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसके ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं ये आज के दूसरे मैच पर भी निर्भर करेगा। 

टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मैच

अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया के सामने आज नेपाल की टीम होगी। ये मैच भारत के लिए किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वहीं, आज का दूसरा मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो उसके और भारत के अंक 4-4 हो जाएंगे। ऐसे में मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में पाकिस्तान की जीत की दुआ भी करनी होगी।

भारत बनाम नेपाल अंडर-19 एशिया कप मैच कब है?

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच 12 दिसंबर यानी आज दुबई के आईसीसी अकादमी ओवल 2 में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम नेपाल अंडर-19 एशिया कप मैच कहां देखें?

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप अंडर-19 मैच एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड-

 
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

ये भी पढ़ें

गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों की होगी चांदी, जानिए पिच से किसे मिल सकती है मदद

आखिरकार चल गया पता, मैदान पर कब वापसी करेंगे ऋषभ पंत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement