Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NED: टीम इंडिया ने फैंस को दिया दिवाली का तोहफा, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार 9वीं जीत

IND vs NED: टीम इंडिया ने फैंस को दिया दिवाली का तोहफा, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार 9वीं जीत

IND vs NED Live: वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 12, 2023 12:00 IST, Updated : Nov 12, 2023 21:34 IST
भारत बनाम नीदरलैंड्स
Image Source : GETTY भारत बनाम नीदरलैंड्स

IND vs NED Live: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना 9वां मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरी। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर लगातार 9वीं जीत हासिल की। वहीं, नीदरलैंड्स ने 9 में से 2 मैचों में ही बाजी मार सका और टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया है। ये वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच था। अब सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

Latest Cricket News

IND vs NED Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 9:31 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत

    टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 9वां मैच जीता। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। श्रेयस अय्यर नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रन की पारी खेली। 411 रन से टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 250 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, रोहित शर्मा-विराट कोहली को 1-1 सफलता मिली।

  • 9:24 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    जीत से 1 विकेट दूर भारत

    नीदरलैंड्स की टीम को 9वां झटका भी लग गया है। जसप्रीत बुमराह ने आर्यन दत्त का विकेट हासिल किया।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    नीदरलैंड्स को लगा 8वां झटका

    रवींद्र जडेजा ने नीदरलैंड्स की टीम को 8वां झटका दे दिया है। रवींद्र जडेजा ने वैन डर मर्व को आउट किया है। 

  • 9:08 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    नीदरलैंड्स को लगा 7वां झटका

    नीदरलैंड्स की टीम ने 208 रन पर अपना 7वां विकेट भी खो दिया है। कुलदीप यादव ने लोगन वैन बीक को पवेलियन भेजा है। 

  • 8:46 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    नीदरलैंड्स को लगा छठा झटका

    नीदरलैंड्स की टीम ने 172 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद सिराज ने सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट को अपना शिकार बनाया है। सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट 45 रन बनाकर आउट हुए हैं। 

  • 8:42 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    37 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर

    नीदरलैंड्स की टीम ने 37 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं। सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट और तेजा निदामनुरु फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 8:21 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    नीदरलैंड्स को लगा पांचवां झटका

    144 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। जसप्रीत बुमराह ने बास डी लीडे का विकेट हासिल किया है।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    विराट कोहली को मिला विकेट

    स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गेंदबाजी में भी अपनी के लिए अहम योगदान दे दिया है। उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट हासिल किया है।

  • 7:25 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    जडेजा ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट

    नीदरलैंड्स की टीम का तीसरा विकेट भी आउट हो गया है। रवींद्र जडेजा ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर मैक्स ओडॉड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

  • 7:11 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता

    कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। कुलदीप यादव ने कॉलिन एकरमैन को अपना शिकार बनाया है। कॉलिन एकरमैन 35 रन बनाकर आउट हुए हैं।

  • 6:56 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    9 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर

    नीदरलैंड्स की टीम ने 9 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। मैक्स ओडॉड और कॉलिन एकरमैन फिलहाल क्रीज पर हैं। 

  • 6:27 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

    टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है। मोहम्मद सिराज ने वेस्ले बारेसी को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

  • 5:48 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    नीदरलैंड्स को दिया 411 रन का लक्ष्य

    टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर 128 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल ने 102 रन की पारी खेली। इससे पहले शुभमन गिल ने 32 बॉल पर 51 रन, रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 61 रन और विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। 

  • 5:45 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    केएल राहुल ने जड़ा शतक

    केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया है। उन्होंने 62 गेंदों पर ये कारनामा किया। लेकिन वह इसके बाद ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके और 102 रन बनाकर आउट हो गए।

  • 5:24 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक

    श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 84 गेंदों पर शतक लगाया है। केएल राहुल भी इस समय अय्यर का पूरा साथ दे रहे हैं। 

  • 5:07 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    केएल राहुल की शानदार फिफ्टी

    इस मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया है। फिलहाल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

  • 4:29 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    श्रेयस अय्यर ने भी पूरा किया अर्धशतक

    श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के शुरुआती सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पार किया है। 

  • 4:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    33 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    टीम इंडिया ने 33 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 44 और केएल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 4:04 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

    टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम का स्कोर 28.4 ओवर के बाद 200 रन हो गया है।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    विराट ने भी जड़ा अर्धशतक

    कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल के बाद विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिति में है और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। 

  • 3:19 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    कप्तान रोहित हुए आउट

    टीम इंडिया ने 129 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    कप्तान रोहित ने जड़ा अर्धशतक

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशधक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 15 ओवर में 119 रन हो गया है।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    शुभमन गिल 51 रन बनाकर आउट

    शुभमन गिल नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 51 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। गिल को वैन मीकेरन ने पवेलियन भेजा।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    शुभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक

    नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों में पूरा कर लिया है। गिल का यह इस वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक है।

  • 2:26 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    रोहित-गिल के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। 6 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 26 और रोहित शर्मा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    चार ओवरों के बाद भारतीय टीम का स्कोर 29 रन

    नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने चार ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं शुभमन गिल 7 गेंदों में 10 रन बना चुके हैं।

  • 2:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    रोहित और गिल उतरे ओपनिंग में

    वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल उतरे हैं।

  • 1:39 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    नीदरलैंड्स टीम की प्लेइंग-11

    वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रोल्फ वन डर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारत ने जीता टॉस

    नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीम की प्लेइंग-11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    नीदरलैंड्स टीम का स्क्वॉड

    वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज अहमद, नूह क्रोज।

  • 12:25 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की नजर 9वीं जीत पर

    वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अभी तक लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया है, अब वह इसी लय को नीदरलैंड्स के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे, जिससे टूर्नामेंट में लगातार 9वीं जीत हासिल की जा सके।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement