Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NED: वनडे का बादशाह बनने से एक कदम दूर विराट, दिवाली पर आ सकती है ऐतिहासिक पारी

IND vs NED: वनडे का बादशाह बनने से एक कदम दूर विराट, दिवाली पर आ सकती है ऐतिहासिक पारी

India vs Netherlands: भारत और नीदरलैंड्स की टीमें दिवाली के दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है।

Written By: Mohid Khan
Published on: November 11, 2023 16:09 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY इतिहास रचने से एक कदम दूर विराट

India vs Netherlands World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मैच में भारत और नीदरलैंड्स की टीमें 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में टीम इंडिया का ये आखिरी मैच होगा। भारत ने अभी तक खेले सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है। ये मैच टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के लिए काफी अहम रहने वाला है। वह इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो वनडे क्रिकेट में अभी तक कोई भी अपने नाम नहीं कर सका है। 

वनडे का बादशाह बनने से एक कदम दूर विराट

विराट कोहली के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी। ऐसे में अब उनके पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका है। विराट एक शतक और लगाते ही वनडे के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली - 49 शतक (277 परियां)

2. सचिन तेंदुलकर - 49 शतक (452 परियां)
3. रोहित शर्मा - 31 शतक (259 परियां)
4. रिकी पोंटिंग - 30 शतक (365 परियां)
5. सनथ जयसूर्या - 28 शतक (433 परियां)

वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन 

विराट कोहली के लिए अभी तक ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है। वह 8 मैचों में 543 रन बना चुके हैं। अभी तक वह भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बना चुके हैं। इस साल उन्होंने वर्ल्ड कप में 2 शतक भी लगाए हैं। ऐसे में अब उनकी नजर तीसरे शतक पर रहने वाली है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में ये पहला मौका है जब कोहली ने एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें

सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को लग सकता बड़ा झटका, अहम खिलाड़ी के खेलने पर संशय

World Cup इतिहास के सेमीफाइनल में अब तक 7 बार पहुंच चुकी भारतीय टीम, सिर्फ इतने में मिली जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement