Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NED: वर्ल्ड कप में 36 साल बाद होगा कुछ ऐसा, बेंगलुरु का मैदान बनेगा इतिहास का गवाह

IND vs NED: वर्ल्ड कप में 36 साल बाद होगा कुछ ऐसा, बेंगलुरु का मैदान बनेगा इतिहास का गवाह

World Cup 2023: टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में खेले सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 11, 2023 16:43 IST, Updated : Nov 11, 2023 16:43 IST
ind vs ned
Image Source : GETTY भारत बनाम नीदरलैंड्स

India vs Netherlands: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना 9वां मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, ऐसे में वह अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी। वहीं, नीदरलैंड्स की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट में सफर को खत्म करने पर रहने वाली है। ये मैच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी काफी खास रहने वाला है। 

वर्ल्ड कप में 36 साल बाद होगा कुछ ऐसा

भारत-नीदरलैंड्स वाले दिन यानी 12 नवंबर को 2023 को दिवाली है। यह पर्व पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। बता दें कि करीब 36 साल बाद भारतीय टीम दिवाली के दिन किसी टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने 1987 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिवाली के दिन मैच खेला था। 23 अक्टूबर 1987 के दिन दिवाली थी और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच दिल्ली में खेला गया था। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसने मारी थी बाजी?

1987 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 233 रन ही बना सकी थी। इस मैच में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, मनिंदर सिंह ने 3 विकेट लिए थे। मोहम्मद अजहरउद्दीन ने भी मैच में 3 विकेट  अपने नाम किए थे। 

1992 में भी दिवाली के दिन खेला मैच 

1992 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दिवाली के दिन मैच खेला था। ये आखिरी मौका था जब टीम इंडिया दिवाली के दिन मैच खेलने उतरी थी। इस बार भी भारत जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 239 रन लगाने में सफल रहा था। इसके जवाब में जिम्बाब्वे 209 रनों पर ढेर हो गया था। 

ये भी पढ़ें

वनडे का बादशाह बनने से एक कदम दूर विराट, दिवाली पर आ सकती है ऐतिहासिक पारी

सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को लग सकता बड़ा झटका, अहम खिलाड़ी के खेलने पर संशय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement