Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NED: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सिडनी में जमकर बहाया पसीना, पंड्या समेत इन खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस

IND vs NED: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सिडनी में जमकर बहाया पसीना, पंड्या समेत इन खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस

IND vs NED: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था। अब दूसरे मुकाबले में टीम का सामना नीदरलैंड से होगा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Oct 25, 2022 11:01 IST, Updated : Oct 25, 2022 11:50 IST
टीम इंडिया ने...
Image Source : INDIA TV टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले की प्रैक्टिस

Highlights

  • 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
  • सुपर 12 के दूसरे मैच से पहले कई खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस
  • सिडनी में खेला जाएगा भारत-नीदरलैंड मैच

T20 World Cup 2022 IND vs NED: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है। यहां 27 अक्टूबर को टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। इस मैच से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की है। इसके अलावा टीम के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नहीं नजर आए। हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और टीम के तीनों स्टार पेसर्स प्रैक्टिस सेशन से नदारद रहे।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली या फिर कहें चेज मास्टर कोहली ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं पिछले मैच के बाद आलोचनाओं का शिकार हो रहे राहुल ने प्रैक्टिस सेशन में कई रोचक शॉट खेले। इसके अलावा दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 1 रन पर आउट हो गए थे। उन्होंने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया और साथ ही थ्रो डाउन की भी प्रैक्टिस की। अश्विन और चहल ने कार्तिक और राहुल को अभ्यास करवाया। यह पूरा प्रैक्टिस सेशन हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर की निगरानी में हुआ।

टीम इंडिया का बड़ा सिरदर्द

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ भले ही जीत गई हो लेकिन कुछ दिक्कतें हैं जो लगातार टीम के लिए समस्या खड़ी कर रही हैं। उसमें से सबसे बड़ा मुद्दा है कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी। केएल राहुल ने पिछली कुछ सीरीज में कई शानदार पारियां खेली थीं लेकिन रोहित के बल्ले से एक दर्शनीय पारी का इंतजार है। पाकिस्तान के खिलाफ भी टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था। 31 रन पर 4 खिलाड़ी आउट हो गए थे। एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर मौजूद अक्षर पटेल भी बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ टीम इन खामियों को दूर करना चाहेगी।

क्यों नहीं प्रैक्टिस में पहुंचे यह खिलाड़ी?

सिडनी में टीम इंडिया ने अपने सुपर 12 के दूसरे मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। यह पहला सेशन था और इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह नहीं पहुंचे। इन पाचों खिलाड़ियों ने आराम किया। आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भुवी और शमी ने एक-एक विकेट लेते हुए किफायती गेंदबाजी की थी। वहीं हार्दिक और अर्शदीप 3-3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। अब देखना होगा कि टूर्नामेंट से पहले बड़ी टेंशन बनकर उभरी गेंदबाजी का आगे कैसा प्रभाव रहता है।

यह भी पढ़ें:-

AUS vs SL: वॉर्नर समेत इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, अपनी टीम के लिए हैं ‘वन मैन आर्मी’

SA vz ZIM T20 World Cup: बारिश फिर बनी साउथ अफ्रीका के लिए विलेन, जीते हुए मैच में 1 अंक से करना पड़ा संतोष

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement