Highlights
- 27 अक्टूबर को सिडनी में नीदरलैंड से होगा भारत का मुकाबला
- सिडनी में मैच के दिन बारिश बन सकती है विलेन
- सोमवार को होबार्ट में साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे का मैच हुआ था रद्द
IND vs NED Sydney Weather Report: भारतीय टीम सुपर 12 में अपने दूसरे मुकाबले के लिए मेलबर्न से सिडनी पहुंच चुकी है। यहां पर टीम 27 अक्टूबर गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कांटे का मुकाबला जीतने के बाद कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ निश्चित ही टीम के हौसले बुलंद होंगे। यहां जीत दर्ज कर मजबूत स्थिति में टीम 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरना चाहेगी। लेकिन इन सबसे परे जो टीम इंडिया की राह में बाधा बन सकती है वो है बारिश। ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में मौसम अभी खराब है और उन्हीं में से एक है सिडनी।
मेलबर्न में खेले गए भारत और पाकिस्तान मैच से पहले भी बारिश की कई अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, मुकाबले में बारिश ने कोई खलल नहीं डाला। ऐसा ही कुछ सोमवार को होबार्ट में देखने को मिला। जहां पहला मुकाबला बांग्लादेश ने नीदरलैंड के खिलाफ जीता और फिर दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका व जिम्बाब्वे के बीच था जो बारिश की भेंट चढ़ गया। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौसम बदल रहा है और अक्सर अक्टूबर-नवंबर में वहां इंद्र देवता अपनी कृपा बरसाते दिखते हैं।
IND vs NED: कैसा रहेगा सिडनी का मौसम?
अगर सिडनी के मौसम की बात करें तो आज यानी मंगलवार को वहां तकरीबन दो घंटे की मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार वहां शाम 4 बजे से 6 बजे तक तेज आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बारिश की संभावना तकरीबन 66 से 70 प्रतिशत तक बनी हुई है। तकरीबन 48 घंटे बाद यहीं टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच खेलना है। एक्यू वेदर के मुताबिक अभी तक तो गुरुवार का मौसम साफ रहने की जानकारी है। लेकिन बादल मैदान पर छाए रहेंगे और यह काले बादल कब बारिश में बदल जाएं यह कोई भी नहीं बता सकता।
भारतीय टीम ने सुपर 12 में पाकिस्तान को हराकर अपने मिशन मेलबर्न अभियान का विजयी आगाज किया था। कांटे के इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली थी। वहीं क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद सुपर 12 में पहुंची नीदरलैंड को बांग्लादेश ने सोमवार को 9 रनों से मात दी थी। ऐसे में नीदरलैंड को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए आने वाला मुकाबला जीतना होगा। लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनके लिए यह आसान नहीं होगा। सुपर 12 ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश अभी तक पहले और भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं नीदरलैंड ने एक मैच खेला और गंवाया जिसके बाद वो आखिरी यानी छठे स्थान पर है।