Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NED: भारत-नीदरलैंड्स मैच में हुई देरी, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका मैच की वजह से हुई दिक्कत

IND vs NED: भारत-नीदरलैंड्स मैच में हुई देरी, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका मैच की वजह से हुई दिक्कत

IND vs NED: भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप के 12 स्टेज का अहम मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Oct 27, 2022 11:01 IST, Updated : Oct 27, 2022 12:10 IST
IND vs NED, t20 world cup, Sydney cricket ground
Image Source : GETTY सिडनी में खेला जाएगा भारत का सुपर 12 का दूसरा मुकाबला

Highlights

  • भारत और नीदरलैंड्स के बीच होगा दूसरा मैच
  • सिडनी में खेला जाएगा मुकाबला
  • टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था

IND vs NED: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में खराब मौसम ने सभी टीमों के समीकरण बिगाड़कर रख दिए हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक तीन मैचों पर इसका असर हुआ है। दो मुकाबले जहां रद्द हुए हैं तो वहीं एक मैच में डकवर्थ लुईस नियम के लागू होने की वजह से इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के हालात को देखते हुए भारतीय टीम को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय टीम को आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 में उसके सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी। लेकिन उससे पहले उसके सामने दो और बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल भारत के इस मुकाबले के शुरू होने में देरी हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मैच है।

क्या है पूरा मामला?

भारत और नीदरलैंड्स का मैच उसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है जहां दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत का मैच तय समय के अनुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होना है, जिसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 12 बजे होगा। लेकिन यह मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश मैच के खत्म होने के बाद ही शुरू होगा। यहां दिक्कत यह है कि साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश का मैच बारिश की वजह से थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था, जिसकी वजह से मैच निर्धारित समय से आगे जा सकता है। आईसीसी के नियम के मुताबिक एक ही ग्राउंड पर लगातार होने वाले दो मैचों के बीच आधे घंटे का फासला होना चाहिए।

न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच में हुआ था नुकसान

एक दिन पहले यानी बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच में भी ऐसा ही हुआ था। यह मैच भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था और दिन का दूसरा मुकाबला ही थी। लेकिन इससे पहले के इंग्लैंड और आयरलैंड के मुकाबले में बारिश की वजह से पहले तो देरी हुई और उसके बाद लगातार बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड की जीत हुई।

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

आईसीसी का नियम ऐसे मैचों में काफी अहम हो जाता है। नियमानुसार किसी भी मैच का परिणाम निकलने के लिए दोनों टीमों के बीच कम से कम 5-5 ओवर का खेला होना जरूरी है। अगर ऐसा होता है और इसके बाद बारिश की वजह से मैच को रद्द किया जाता है तो फिर रिजल्ट डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकलेगा। लेकिन मैच बिना निर्धारित ओवरों के पूरे हुए बगैर खत्म होता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक का बंटवारा होगा।

कैसा है सिडनी का मौसम?

सिडनी में आज का मौसम थोड़ा बेहतर है। हालांकि सुबह के वक्त मैच में थोड़ी देर के लिए बारिश हुई थी लेकिन धूप भी निकली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शाम को बारिश के आसार कम ही हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत और नीदरलैंड्स का मैच पूरा खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement