Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs KUW: सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा, कुवैत के खिलाफ खेला करियर का आखिरी मैच

IND vs KUW: सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा, कुवैत के खिलाफ खेला करियर का आखिरी मैच

Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल टीम FIFA वर्ल्ड कप एशियाई क्वालिफायर के अहम मुकाबले में कुवैत से भिड़ी। दोनों टीमों के बीच ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ये टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 06, 2024 21:18 IST, Updated : Jun 06, 2024 21:18 IST
Sunil Chhetri
Image Source : PTI सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा

IND vs KUW FIFA World Cup Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। भारतीय फुटबॉल टीम का सामना आज यानी 6 जून को कुवैत से हुआ। यह मैच टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी मैच था। सुनील छेत्री ने इस मैच से पहले ही ये एलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत और कुवैत की टीमें कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आमने-सामने थीं। 

सुनील छेत्री ने खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच 

सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। उन्होंने देश के लिए 151 मैचों में 94 गोल किए। इंटरनेशनल गोलस्कोररों की सूची में वह इस समय चौथे स्थान पर हैं। सुनील छेत्री ने 12 जून 2005 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में ही उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी किया था। छेत्री ने अपने शानदार करियर में छह मौकों पर एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। इसके अलावा उन्हें 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। 

भारतीय टीम के लिए था अहम मैच 

भारतीय फुटबॉल टीम के पास इस मैच को जीतकर एशियाई क्वालिफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने का एक मजबूत मौका था ताकि FIFA वर्ल्ड कप 2026 में सीधे प्रवेश का मौका मिल सके। लेकिन वह इस मैच को जीतने में नाकाम रही। अब टीम इंडिया 11 जून को दोहा में कतर का सामना करेगी। ये मैच भारतीय फुटबॉल टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा। भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो वह एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 में भी अपनी जगह पक्की करेगी।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: USA के खिलाफ पाकिस्तान ने चुनी चौंकाने वाली प्लेइंग 11, बाबर ने इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

CPL 2024 में एक-साथ खेलेंगे IPL के ये तीन स्टार खिलाड़ी, सेंट लूसिया किंग्स की टीम का बने हिस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement