IND vs IRE Women ODI Series: भारतीय महिला टीम ने साल 2024 के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेली थी, जिसमें टीम का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं अब वह नए साल की शुरुआत होने के साथ 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में खेले जाएंगे। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी गैबी लुईस संभालते हुए दिखाई देंगी तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को सौंपी गई है।
एमी हंटर की जगह पर 20 साल की जोआना लौघ्रन को मिली जगह
आयरलैंड की भारत महिला टीम के खिलाफ घोषित हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में हुए बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें उनकी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमी हंटर अनफिट होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह पर 20 साल की खिलाड़ी जोआना लौघ्रन को शामिल किया गया है। बता दें कि लौघ्रन ने साल 2024 फरवरी महीने में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन हाल में हुए बांग्लादेश दौरे पर वह टीम का हिस्सा नहीं थी। वहीं इसके अलावा ऐलिस टेक्टर भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि अभी वह अपनी इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं।
पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेलेगी आयरलैंड की टीम
भारत के खिलाफ आयरलैंड की महिला टीम पहली बार वनडे सीरीज खेलने के लिए यहां का दौरा कर रही है, जिसमें ये सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। आयरलैंड की टीम अभी इस चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है जिसमें उन्होंने अब तक खेले 21 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है तो वहीं भारतीय टीम को लेकर बात की जाए तो वह 21 मैचों में 15 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।
भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लॉगरन, एमी मैगुइरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
ये भी पढ़ें
टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत का करिश्मा, पहले नंबर पर पहुंचे; इस बल्लेबाज की कर ली बराबरी