Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs IRE: अब इस चैनल पर देखिए भारत बनाम आयरलैंड सीरीज, जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड

IND vs IRE: अब इस चैनल पर देखिए भारत बनाम आयरलैंड सीरीज, जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। इस सीरीज से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दी गई खबर को पढ़ें।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 16, 2023 20:08 IST, Updated : Aug 16, 2023 20:08 IST
India vs Ireland
Image Source : INDIA TV भारत बनाम आयरलैंड मैच

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पूरी नई टीम का चुनाव किया है। इस टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है जोकि टीम में अपनी वापसी कर रहे हैं। बुमराह लंबे इंजरी ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले जाने कि टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। साथ ही इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।

भारत बनाम आयरलैंड मैच की Live Streaming जानकारी

  • कब शुरू होगी भारत बनाम आयरलैंड सीरीज?

भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा।

  • कहां खेली जाएगी भारत बनाम आयरलैंड सीरीज?

भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेले जाएंगे।

  • कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम आयरलैंड मैच?

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। वही इन मैचों का टॉस शाम 7.00 बजे किया जाएगा।

  • कहां देखी जा सकती है भारत बनाम आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैचों को आप JioCinema के ऐप पर लाइव-स्ट्रीम कर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स18 पर इस मैच का लाइव एक्शन देख सकते हैं।

भारत बनाम आयरलैंड टी20 हेड टू हेड

भारत और आयरलैंड के बीच ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले गए हैं। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक कुल पांच टी20 मुकाबले खेले हैं, जहां पूरी तरह से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। उन्होंने आयरलैंड को सभी मैचों में मात दी है। पहली बार दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

तीनों मैचों की तारीख

  1. आयरलैंड बनाम भारत पहला टी20 मैच: शुक्रवार (18 अगस्त) द विलेज, डबलिन में
  2. आयरलैंड बनाम भारत दूसरा टी20 मैच: रविवार (20 अगस्त) द विलेज, डबलिन में
  3. आयरलैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच: बुधवार (23 अगस्त) द विलेज, डबलिन में

टी20 सीरीज के लिए भारत और आयरलैंड की टीम

भारतीय टीम: जसप्रित बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा , अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement