Highlights
- दीपक हुड्डा ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया शतक
- 55 गेंदों में पूरी की सेंचुरी
- पांचवें मैच में खेली शतकीय पारी
भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगा दिया है। दीपक ने अपने पांचवें मैच में ही यह कमाल किया। 27 साल के हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में एक तेज शुरुआत की। पिछले मैच में पारी की शुरुआत करने वाली हुड्डा इस बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद वह तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और ताबड़तोड़ पारी खेली।
हुड्डा ने 27 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाने के बाद पारी को आगे बढ़ाया और महज 55 गेंदों में टी20I करियर का अपना पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने आउट होने से पहले 57 गेंदों में 104 रन बनाए और इस दौरान नौ चौके और छह छक्के भी लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की।
हुड्डा इस शतक के साथ रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना की खास क्लब में भी शामिल हो गए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रोहित ने चार, राहुल ने दो और रैना ने एक शतक लगाए थे।
टी20i में शतक लगाने वाले भारतीय
- रोहित शर्मा: 4
- केएल राहुल: 2
- दीपक हुड्डा: 1
- सुरेश रैना: 1