Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs IRE: दीपक हुडा ने 55 गेंदों में लगाया शतक, रोहित और केएल राहुल के क्लब में शामिल, ट्विटर पर मिल रही बधाईयां

IND vs IRE: दीपक हुडा ने 55 गेंदों में लगाया शतक, रोहित और केएल राहुल के क्लब में शामिल, ट्विटर पर मिल रही बधाईयां

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक लगा दिया है।

Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: June 29, 2022 0:00 IST
deepak hooda century in t20i, deepak hooda, ind vs ire- India TV Hindi
Image Source : TWITTER deepak hooda century in t20i

Highlights

  • दीपक हुड्डा ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया शतक
  • 55 गेंदों में पूरी की सेंचुरी
  • पांचवें मैच में खेली शतकीय पारी

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगा दिया है। दीपक ने अपने पांचवें मैच में ही यह कमाल किया। 27 साल के हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में एक तेज शुरुआत की। पिछले मैच में पारी की शुरुआत करने वाली हुड्डा इस बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद वह तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और ताबड़तोड़ पारी खेली।

हुड्डा ने 27 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाने के बाद पारी को आगे बढ़ाया और महज 55 गेंदों में टी20I करियर का अपना पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने आउट होने से पहले 57 गेंदों में 104 रन बनाए और इस दौरान नौ चौके और छह छक्के भी लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। 

हुड्डा इस शतक के साथ रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना की खास क्लब में भी शामिल हो गए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रोहित ने चार, राहुल ने दो और रैना ने एक शतक लगाए थे।

टी20i में शतक लगाने वाले भारतीय

  • रोहित शर्मा: 4
  • केएल राहुल: 2
  • दीपक हुड्डा: 1
  • सुरेश रैना: 1

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement