Highlights
- भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ओवर में बिना कोई रन दिए लिया विकेट
- भुवी बने टी20 क्रिकेट के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- साउथ अफ्रीका सीरीज में भी दिखा था भुवी का जलवा, लिए थे 6 विकेट
भारत के अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में इतिहास रच दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में एक विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20i में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भुवी के नाम अब पावरप्ले में 34 विकेट हो गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में कप्तान एंडी बालबिर्नी को बोल्ड कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस मामले में भुवी ने वेस्टइंडीज के स्पिनर सैमुअल बद्री और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर 33 विकेट दर्ज हैं।
पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
- भुवनेश्वर कुमार- 34
- सैमुअल बद्री- 33
- टिम साउदी- 33
- शाकिब अल हसन- 27
- जोश हेजलवुड- 26
- मुस्तफिजुर रहमान- 26
- मिचेल स्टार्क- 26
आयरलैंड के खिलाफ संजू सैमसन को नहीं मिली Playing 11 में जगह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
32 साल के भुवनेश्वर एक विकेट के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। वह टी20i में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवी के अब 12 विकेट हो चुके हैं। जबकि इस मामल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली 13 विकेट के साथ टॉप पर हैं।
पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- डेविड विली: 13
- भुवनेश्वर कुमार: 12
- एंजेलो मैथ्यूज: 11
- टिम साउथी: 9
- डेल स्टेन: 9