Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: 'मुझे लेना होता तो IPL के बाद सेलेक्ट कर लेते,' इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द

IND vs ENG: 'मुझे लेना होता तो IPL के बाद सेलेक्ट कर लेते,' इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : June 20, 2022 19:15 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया...
Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की एक तस्वीर

Highlights

  • भारतीय टीम 1 से 5 जुलाई तक खेलेगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच
  • ऋद्धिमान साहा लगातार भारतीय टेस्ट टीम से बाहर
  • IPL 2022 में साहा ने जड़े थे तीन अर्धशतक

भारतीय टीम एक जुलाई से 5 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में टेस्ट सीरीज खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को लगातार दो सीरीज यानी पहले श्रीलंका और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया है। श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले टीम का ऐलान होने पर साहा ने कई बातें भी उजागर की थीं जिसके बाद खासा विवाद हुआ था। एक बार फिर साहा का दर्द टीम में नहीं चुने जाने पर छलका है।

ऋद्धिमान साहा ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अपने दिल का दर्द बयां किया है। उनका मानना है कि अब उन्हें आगे टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि, उन्हें पहले ही इस बात के संकेत भी दे दिए गए थे। जैसा कि आपको पता होगा श्रीलंका सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद साहा ने बताया था कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी। उन्होंने दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम लेकर भी कहा था कि, उन्हें टीम में खेलने का आश्वासन मिला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

'लेना होता तो IPL के बाद ले लेते'

गौरतलब है कि साहा ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 11 पारियों में तीन अर्धशतकों की बदौलत 317 रन बनाए थे। इससे पहले 2014 आईपीएल में भी साहा अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को फाइनल में पहुंचा चुके थे। फाइनल में उन्होंने शतक भी लगाया था। साहा ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,"अगर मुझे सेलेक्ट करना होगा तो आईपीएल के प्रदर्शन के बाद मुझे इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट किया जाता। लेकिन अब मुझे नहीं लगता मुझे टीम इंडिया में आगे मौका मिलेगा।"

'हमेशा आपको ऐसा गेंदबाज नहीं मिल सकता,' उमरान मलिक को लेकर भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि,'ओवरऑल, मैं कहूंगा कि, हां मैंने अपना योगदान दिया और हम (गुजरात टाइटंस) चैंपियन भी बने। इससे पहले 2014 में भी मैंने पंजाब टीम के लिए फाइनल में शतक लगाया था। रैंकिंग के अनुसार देखें तो आप कह सकते हैं कि यह मेरे करियर का सबसे सफल आईपीएल सीजन रहा। मगर रन के लिहाज से देखें तो मैंने 2014 में ज्यादा रन बनाए थे और मैच भी ज्यादा खेले थे। मेरे पास अब ऑप्शन कम हैं लेकिन मेरे लिए जरूरी है कि मैं अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाऊं। जब तक मुझे क्रिकेट से प्यार है, मैं खेलता रहूंगा।"

त्रिपुरा के लिए नई शुरुआत कर सकते हैं साहा

आपको बता दें कि साहा अब ‘खिलाड़ी कम मार्गदर्शक’ की भूमिका के लिए त्रिपुरा से बातचीत कर रहे हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी। गौरतलब है कि साहा का बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से भी विवाद हो गया था। इस अधिकारी ने बताया,‘‘वह त्रिपुरा के लिए ‘खिलाड़ी कम मेंटोर’ की भूमिका निभाना चाहते हैं। वह त्रिपुरा में शीर्ष परिषद के कुछ सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। पहले उन्हें कैब से और फिर बीसीसीआई (BCCI) से अनापत्ति पत्र हासिल करना होगा, तभी यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement