Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया के सीरीज जीतने पर भारतीय दिग्गज ने माइकल वॉन से लिए मजे, ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजने पर भी कही ये बात

IND vs ENG: टीम इंडिया के सीरीज जीतने पर भारतीय दिग्गज ने माइकल वॉन से लिए मजे, ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजने पर भी कही ये बात

भारत ने पहले टी20 में 50 और दूसरे टी20 में 49 रनों से इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 10, 2022 16:33 IST, Updated : Jul 10, 2022 16:33 IST
माइकल वॉन ने भी भारत की...
Image Source : GETTYIMAGES माइकल वॉन ने भी भारत की जीत के बाद किया पोस्ट

Highlights

  • भारत ने तीन मैचों की सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त
  • ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे टी20 में की ओपनिंग
  • वीरेंद्र सहवाग ने भी पंत को ओपनिंग भेजने के फैसले को सराहा

IND vs ENG: भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर जारी रहती है। मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड की सीरीज के दौरान टेस्ट मैच के दौरान जब मेजबानों ने जीत दर्ज की तो वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखे। वहीं टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कब्जा करने के बाद जाफर ने वॉन से मजे ले लिए। गौरतलब है कि भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिए हैं।

भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए। दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 49 रनों से मात दी थी। इससे पहले साउथैम्पटन टी20 में भी मेहमानों ने अंग्रेज टीम को 50 रनों से चारों खाने चित कर दिया था। तीसरा मुकाबला रविवार को ट्रेंट ब्रिज में होना है जहां टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। भारत की जीत के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। इसी कड़ी में वसीम जाफर ने भी पोस्ट किया और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का हालचाल पूछ लिया।

जाफर ने लिए वॉन से मजे

वसीम जाफर ने एक वीडियो मीम शेयर किया जिसमें बच्चा सीटी बजाता दिख रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने माइकल वॉन को टैग करते हुए लिखा कि, 'उम्मीद करता हूं कि आप ठीक होंगे।' वहीं उससे कुछ देर पहले वॉन ने भारत की जीत के बाद अपना ज्ञान देते हुए लिखा था कि,'भारत के लिए दो अच्छ परफॉर्मेंस हुए लेकिन फिर भी सुधार की जरूरत है। वहीं एक या दो खिलाड़ी ऐसे जो टीम में नहीं हैं उन्हें भी सुधरने का इससे मौका मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी राह पर है टीम।'

 

ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजने पर जाफर का बयान

वसीम जाफर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। उन्होंने 6 जुलाई को ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि,'भारतीय थिंक टैंक को ऋषभ पंत को टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करवाने की सोचनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह जगह उन्हें और निखार सकती है।' इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में पंत ने ओपनिंग की और इसके बाद जाफर ने लिखा कि,'दीवारों के भी कान होते हैं।' वहीं भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम मैनेजमेंट के इस मूव की सराहना की थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement