Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India in ICC Trophies: 8 साल, 7 आईसीसी ट्रॉफी, नॉकआउट में टीम इंडिया का दर्दनाक सफर जारी

Team India in ICC Trophies: 8 साल, 7 आईसीसी ट्रॉफी, नॉकआउट में टीम इंडिया का दर्दनाक सफर जारी

Team India in ICC Trophies: भारतीय टीम ने 2014 से अब तक कुल 7 आईसीसी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और हर बार उसे नॉकआउट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated on: November 11, 2022 7:37 IST
India lost in T20 World Cup 2022 semis and T20 World Cup...- India TV Hindi
Image Source : GETTY India lost in T20 World Cup 2022 semis and T20 World Cup 2014 final

Team India in ICC Trophies: लगभग 10 साल हो गए, टीम इंडिया ने आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं की। भारतीय टीम ने 2013 में पिछली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब पर कब्जा किया था। इस विजय के बाद भारत लगातार आईसीसी के हर टूर्नामेंट में हिस्सा लेता आ रहा है पर कैबिनेट में सजाने के लिए एक अदद ट्रॉफी का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 2014 से अब तक भारतीय टीम कुल 7 आईसीसी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है और हर बार उसे नॉकआउट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।  

2014 में पहले नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया

India lost in T20 World Cup 2014 final

Image Source : GETTY
India lost in T20 World Cup 2014 final

टीम इंडिया 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मे पहुंची थी जहां उसका सामना छोटे से टापू देश श्रीलंका से हुआ। मीरपुर, बांग्लादेश में हुए इस खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए जिसमें विराट कोहली ने 58 गेंदों में 77 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने 131 रन के लक्ष्य को 13 गेंद बाकी रहते हासिल करके भारत को 6 विकेट से शिकस्त दे दी।

2015 में दूसरे नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया

India lost in 2015 World Cup Semifinals

Image Source : GETTY
India lost in 2015 World Cup Semifinals

2015 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से टक्कर हुई। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करके 328 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इस टोटल के जवाब में भारतीय टीम ने 46.5 ओवरों में 233 रन पर घुटने टेक दिए। टीम इंडिया सेमीफाइनल में 89 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

2016 में तीसरे नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया

India lost in 2016 T20 World Cup Semifinals

Image Source : GETTY
India lost in 2016 T20 World Cup Semifinals

2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 192 रन बनाए जिसमें किंग कोहली की 89 रन की बेजोड़ पारी शामिल थी। वेस्टइंडीज ने 193 के लक्ष्य को 2 गेंदे शेष रहते 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत इस नॉकआउट मैच को 7 विकेट से गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।    

2017 में चौथे नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया

India lost in 2017 Champions Trophy Final

Image Source : GETTY
India lost in 2017 Champions Trophy Final

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला आर्चराइवल्स पाकिस्तान से था। लंदन के द ओवल में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को खिताबी जंग में 180 रन की करारी शिकस्त मिली।

2019 में 5वें नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया

India lost in 2019 World Cup Semifinals

Image Source : GETTY
India lost in 2019 World Cup Semifinals

2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से हुई। मैनचेस्टर, इंग्लैंड में हुए इस नॉकआउट मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन का एक छोटा टोटल खड़ा किया। जवाब में भारतीय सूरमा 49.3 ओवर में सिर्फ 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। भारत को इस मैच में 18 रनों से हार मिली।  

2021 में छठे नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया

India lost 2021 WTC Final

Image Source : GETTY
India lost 2021 WTC Final

2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। साउथम्पटन में हुए इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

2022 में 7वें नॉकआउट मैच में हारी टीम इंडिया  

India Lost T20 World Cup 2022 Semifinals
Image Source : GETTY
India Lost T20 World Cup 2022 Semifinals
  

2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड का सामना किया। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में ट्रॉफी फेवरेट के तौर पर गई थी। लीग स्टेज में उसका प्रदर्शन भी शानदार रहा लेकिन नॉकआउट स्टेज की शुरुआत होते ही एकबार फिर से उसकी पोल खुल गई। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इंग्लैंड ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में 24 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। जख्म पर नमक रगड़ने वाली बात ये रही कि इस मैच में भारतीय गेंदबाज एक अदद विकेट के लिए तरसते रहे। भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement