IND vs ENG T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अब अगले मिशन के लिए तैयार है। भारतीय टीम सुपर 12 के 5 में से चार मुकाबले जीतकर आठ अंकर लेकर सेमीफाइनल में पहुंची है और भारतीय टीम के सबसे ज्यादा अंक हैं। भारतीय टीम अब 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से मुकाबला करेगी। टीम एडिलेड पहुंच चुकी है और अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस मैच पर भी सभी नजरें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली हैं। वे इस बार भी मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं। इस बीच टीम इंडिया की प्रैक्टिस की कुछ वीडियो सामने आई, खास तौर पर विराट कोहली ने अपनी वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे गजब के टच में नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली इस वक्त गजब के फार्म में हैं
विराट कोहली पिछले करीब तीन साल से आउट ऑफ फार्म चल रहे थे। लेकिन यूएई में खेला गया एशिया कप 2022 भारत के लिए तो अच्छा नहीं गया, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसी टूर्नामेंट से अपना फार्म वापस पा लिया। भारतीय टीम के लिए इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती थी। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ही अपनी पहली टी20 इंटरनेशन सेंचुरी लगाई थी, उसके बाद से कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एशिया कप से ही अंदाजा लग गया था कि टी20 विश्व कप में भी विराट कोहली का बल्ला आग उगलेगा और ऐसा ही हो भी रहा है। वे अब तक इस साल के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
टी20 विश्व कप 2022 में अब तक 246 रन बना चुके हैं कोहली
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 में अब में अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनके नाम 246 रन अभी तक दर्ज हैं। अगर इसी तरह से कोहली का बल्ला चला तो आने वाले वक्त में विराट कोहली रनों का और भी बड़ा पहाड़ खड़ा हो सकता है। विराट कोहली ने जो वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है, उसमें वे शानदार स्ट्रोक खेल रहे हैं। यानी आने वाली दस नवंबर को इंग्लैंड के गेंदबाजों की खैर नहीं है। अगर विराट कोहली का बल्ला उसी अंदाज में चला, जैसे अभी चल रहा है तो टीम इंडिया का फाइनल में जाना करीब करीब पक्का हो जाएगा।