Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG T20 World Cup 2022: सूर्या-विराट से परेशान इंग्लैंड का सूरमा, सिर खुजलाने पर हुआ मजबूर

IND vs ENG T20 World Cup 2022: सूर्या-विराट से परेशान इंग्लैंड का सूरमा, सिर खुजलाने पर हुआ मजबूर

IND vs ENG T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर निशाना साधा है।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Nov 08, 2022 18:18 IST, Updated : Nov 08, 2022 18:18 IST
Virat Kohli and Suryakumar Yadav
Image Source : GETTY Virat Kohli and Suryakumar Yadav

IND vs ENG T20 World Cup 2022: भारत को गुरुवार को एडिलेड ओवल में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है। भारत ने ग्रुप 2 में टेबल टॉपर रहते हुए पूरे ठसक के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इंग्लैंड अंतिम मैच में श्रीलंका को हराकर अंतिम चार में जगह बनाने में सफलता हासिल की। मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया को इस मुकाबले के लिए फेवरेट बनाती है। खासकर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का सबसे बड़ा दावेदार बना दिया है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा खतरा होगा।

Virat Kohli and Suryakumar Yadav

Image Source : GETTY
Virat Kohli and Suryakumar Yadav

सूर्या-विराट के लिए स्टोक्स का स्पेशल प्लान

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप के अब तक खेली 5 पारियों में 3-3 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि सूर्या तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने जहां लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं वहीं सूर्या ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से विस्फोटक पारियां खेली हैं। जाहिर है, गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अंग्रेजों को ये दोनों भारतीय बल्लेबाज जमींदोज कर सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को उम्मीद है उनके गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार और विराट को रोकने में सफल रहेंगे।

Suryakumar Yadav batting

Image Source : AP
Suryakumar Yadav batting

सूर्या की बल्लेबाजी देखकर सिर खुजलाते हैं स्टोक्स

स्टोक्स ने एडिलेड में प्रेस से बात करते हुए कहा, ‘‘सूर्यकुमार ने असलियत में क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी चमक बिखेरी है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं जिन्हें देखकर आप सिर खुजलाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वह अभी शानदार फॉर्म में हैं लेकिन उम्मीद है कि हम उन्हें रोकने में कामयाब होंगे और उन्हें खुलकर नहीं खेलने देंगे।’’

Virat Kohli batting

Image Source : AP
Virat Kohli batting

कोहली जैसा कोई दूसरा नहीं खेल सकता- स्टोक्स

कोहली के बारे में स्टोक्स ने कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी को इतनी आसानी से चूका हुआ नहीं माना जा सकता। मैदान पर कोहली और स्टोक्स के बीच की कंपिटीशन जगजाहिर है। स्टोक्स ने कहा, ‘‘विराट बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कुछ महीने अच्छा नहीं खेल पाते तो उन्हें चूका हुआ मान लिया जाता है। मैं नहीं जानता ऐसा क्यों। मेरा मानना है कि उन्होंने वह अधिकार हासिल किया है कि उन्हें कभी चूका हुआ नहीं माना जा सकता।’’

स्टोक्स ने कहा कि जहां तक कोहली का सवाल है तो आंकड़े इसका गवाह हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोहली ने तीनों फॉर्मेट में जिस तरह के आंकड़े बनाए हैं और जैसी पारियां खेली हैं वैसा कोई दूसरा नहीं कर सकता।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement