India vs England 5th Test: धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें पूरी तरह तैयार है। इस मैच की शुरुआत 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। इस मैच से पहले एक टीम की टेंशन बढ़ गई है। इस टीम के दो खिलाड़ी अचानक बीमार पड़ गए हैं। इनमें से एक खिलाड़ी को धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया है।
धर्मशाला टेस्ट से पहले अचानक बीमार पड़े ये दो खिलाड़ी
धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर और तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन बीमार पड़ गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का पेट खराब बताया गया है। बता दें ओली रॉबिन्सन धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, शोएब बशीर को इस मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया ये अपडेट
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने धर्मशाला टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दोनों खिलाड़ियों के बीमार होने की खबर का खुलासा किया। स्टोक्स ने खुलासा किया कि ऑफ स्पिनर बशीर और पांचवें टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का पेट खराब है। स्टोक्स ने कहा कि उन दोनों का पेट थोड़ा खराब है और मैच से एक दिन पहले आप किसी को जोखिम में नहीं डालना चाहते इसलिए हमने उन्हें टीम से दूर रखने का फैसला किया है। हालांकि माना जा रहा है कि शोएब बशीर मैच से पहले पुरी तरह फिट हो जाएंगे।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें
आर अश्विन दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी, कोई भी नहीं बना सका ये रिकॉर्ड
अश्विन के 100वें टेस्ट से पहले खड़ा हुआ बड़ा विवाद! पूर्व स्पिनर ने जमकर साधा निशाना