IND vs ENG Semifinal Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। फाइनल मुकाबले में 13 नवंबर को अब पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
IND vs ENG Semifinal Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। फाइनल मुकाबले में 13 नवंबर को अब पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
इंग्लैंड ने भारत को दूसरे सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 170 रनों की पार्टनरशिप की। महज 16 ओवर में ही इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल में अब 13 नवंबर को इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।
इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 98 रन बना लिए हैं। आखिरी 10 ओवर में अंग्रेज टीम को जीत के लिए महज 71 रनों की जरूरत है।
एलेक्स हेल्स ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए मैच को भारतीय टीम से थोड़ा दूर कर दिया है। 8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 84 रन है।
इंग्लैंड को जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर में स्कोर बिना किसी विकेट के 63 तक पहुंचा दिया है।
इंग्लैंड के ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। पांच ओवर में अंग्रेज टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन हो गया है। भारत को पहले विकेट की तलाश है।
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में 13 रन लुटाए थे और दूसरे ओवर में भी उन्होंने 12 रन दे दिए। इंग्लैंड ने तेजतर्रार शुरुआत करते हुए 3 ओवर में 33 रन बना लिए हैं। भारत को यहां से अब विकेट की तलाश है।
दो ओवर में इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए हैं और भारत को किसी भी हाल में अब विकेट की तलाश है। पहले ओवर में भुवी ने 13 रन दिए और दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने 8 रन दिए।
भारत की ओर से पहला ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन दे दिए। बटलर ने उनके ओवर में कुल 3 चौके मारे।
जोस बटलर ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में तीन चौके लगाकर इंग्लैंड को एक मजबूत शुरूआत दिलाई है।
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में 169 रनों का लक्ष्य दिया है। हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 50 रन बनाए।
ऋषभ पंत 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए और भारत को 5वां झटका लगा।
हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सैम करन के ओवर में उन्होंने जमकर धुनाई की और 20 रन उनके ओवर से बटोर लिए।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा पचासा लगाते ही विराट कोहली क्रिस जॉर्डन की अगली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत को 136 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।
17 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज पर हैं और आखिरी तीन ओवरों में देखना होगा दोनों बल्लेबाज स्कोर कहां तक ले जाते हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पहले से ही थे और अब वह 4000 रन पूरे करने के बाद इस खास क्लब में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन है। रन रेट उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। लेकिन अब देखना होगा कि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी आखिरी 6 ओवर में कितने रन बनाती है।
सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। आदिल रशीद ने भारत को तीसरा झटका दिया। वह 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
धीमी शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बेन स्टोक्स के ऊपर 11वें ओवर में पहला छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर चौका लगाकर प्रेशर अपने ऊपर से हटा दिया।
भारत की सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आधी पारी होने के बाद यानी 10 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन है। दोनों ओपनर्स आउट हो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
भारत को 56 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। क्रिस जॉर्डन ने कप्तान रोहित शर्मा को सैम करन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। रोहित ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए।
केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। 8 ओवर में स्कोर 1 विकेट पर 51 रन हो गया है।
टीम इंडिया ने दूसरे ओवर में केएल राहुल का विकेट गंवाया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और स्कोर 1 विकेट पर 38 तक पहुंचाया।
रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद पांचवें ओवर में सैम करन पर लगातार दो चौके लगाते हुए प्रेशर को टीम के ऊपर से हटा दिया। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है।
केएल राहुल का विकेट दूसरे ओवर में गंवाने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत धीमी हो गई है। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर है एक विकेट पर 21 रन।
3 ओवर में 11 रन के बाद भारतीय टीम प्रेशर में थी, लेकिन क्रिस वोक्स के ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने शानदार इनसाइड आउट पर छक्का लगाकर अपनी मौजूदगी एडिलेड ओवल की पब्लिक को दिखा दी।
चौके से पारी को शुरू करने के बाद दूसरे ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर केएल राहुल जोस बटलर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। भारत को इसी के साथ 9 के स्कोर पर पहला झटका लगा।
पहला ओवर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की तरफ से लेकर आए और पहली गेंद पर चौका लगाया केएल राहुल ने। इस ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बनाते हुए सधी हुई शुरुआत की।
केएल राहुल ने पिछले दो मैचों में लगातार मेडन ओवर से शुरुआत करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में चौके से शुरुआत की है। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स पहला ओवर फेंकते नजर आए।
इंग्लैंड की टीम आज दो बदलाव के साथ उतरी है। डेविड मलान और मार्क वुड बाहर हैं। फिल सॉल्ट और क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल किए गए हैं।
प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
एडिलेड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड खराब है। इंग्लैंड ने एडिलेड में अब तक 51 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने 14 मैच ही जीते हैं, जबकि 31 हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर 26 जनवरी 2011 के बाद से 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है।
टीम इंडिया यहां 30 में से 13 मैच जीती है और 13 हारी है। एक मैच टाई रहा है और 3 ड्रॉ रहे हैं। वहीं टीम ने यहां 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने दोनों जीते हैं। भारत ने एडिलेड में पिछले 6 में 5 मैच जीते हैं।
एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी यहां अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी।
टीम इंडिया के SurVir यानी सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी। विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं तो सूर्या भी उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं।
एडिलेड ओवल में होने वाले सेमीफाइनल मैच में अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार है। देखिए वहां के कुछ ताजा नजारे:-
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।
दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मंगलवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़