Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG Semifinal Highlights: इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगा सामना

IND vs ENG Semifinal Highlights: इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगा सामना

IND vs ENG Semifinal Highlights: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Nov 09, 2022 21:01 IST, Updated : Nov 10, 2022 16:41 IST
भारत बनाम इंग्लैंड,...
Image Source : INDIA TV भारत बनाम इंग्लैंड, सेमीफाइनल

IND vs ENG Semifinal Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। फाइनल मुकाबले में 13 नवंबर को अब पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

Latest Cricket News

India vs England T20 World Cup 2022 Semifinal Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 4:33 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    10 विकेट से जीता इंग्लैंड

    इंग्लैंड ने भारत को दूसरे सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 170 रनों की पार्टनरशिप की। महज 16 ओवर में ही इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल में अब 13 नवंबर को इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    10 ओवर पूरे

    इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 98 रन बना लिए हैं। आखिरी 10 ओवर में अंग्रेज टीम को जीत के लिए महज 71 रनों की जरूरत है।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हेल्स ने जड़ा पचासा

    एलेक्स हेल्स ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए मैच को भारतीय टीम से थोड़ा दूर कर दिया है। 8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 84 रन है।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले में इंग्लैंड का दबदबा

    इंग्लैंड को जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर में स्कोर बिना किसी विकेट के 63 तक पहुंचा दिया है।

  • 3:41 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बटलर-हेल्स ने बढ़ाई टेंशन

    इंग्लैंड के ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। पांच ओवर में अंग्रेज टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन हो गया है। भारत को पहले विकेट की तलाश है।

  • 3:33 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भुवी की जमकर धुनाई

    भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में 13 रन लुटाए थे और दूसरे ओवर में भी उन्होंने 12 रन दे दिए। इंग्लैंड ने तेजतर्रार शुरुआत करते हुए 3 ओवर में 33 रन बना लिए हैं। भारत को यहां से अब विकेट की तलाश है।

  • 3:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    इंग्लैंड की तेज शुरुआत

    दो ओवर में इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए हैं और भारत को किसी भी हाल में अब विकेट की तलाश है। पहले ओवर में भुवी ने 13 रन दिए और दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने 8 रन दिए।

  • 3:26 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भुवी को पहले ही ओवर में पड़ी मार

    भारत की ओर से पहला ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन दे दिए। बटलर ने उनके ओवर में कुल 3 चौके मारे। 

  • 3:23 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भुवी के पहले ओवर में लगे तीन चौके

    जोस बटलर ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में तीन चौके लगाकर इंग्लैंड को एक मजबूत शुरूआत दिलाई है।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    इंग्लैंड की पारी शुरू

    इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की है।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत ने दिया 169 का लक्ष्य

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में 169 रनों का लक्ष्य दिया है। हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 50 रन बनाए।

  • 3:03 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पंत आउट

    ऋषभ पंत 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए और भारत को 5वां झटका लगा।

  • 2:59 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हार्दिक का पचासा

    हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सैम करन के ओवर में उन्होंने जमकर धुनाई की और 20 रन उनके ओवर से बटोर लिए।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट कोहली आउट

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा पचासा लगाते ही विराट कोहली क्रिस जॉर्डन की अगली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत को 136 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।

  • 2:46 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    3 ओवर बाकी

    17 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज पर हैं और आखिरी तीन ओवरों में देखना होगा दोनों बल्लेबाज स्कोर कहां तक ले जाते हैं।

  • 2:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट के 4000 रन पूरे

    टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पहले से ही थे और अब वह 4000 रन पूरे करने के बाद इस खास क्लब में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आखिरी 6 ओवर बाकी

    टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन है। रन रेट उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। लेकिन अब देखना होगा कि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी आखिरी 6 ओवर में कितने रन बनाती है।

  • 2:20 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को तगड़ा झटका

    सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। आदिल रशीद ने भारत को तीसरा झटका दिया। वह 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

  • 2:18 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सूर्या ने किया नमस्कार

    धीमी शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बेन स्टोक्स के ऊपर 11वें ओवर में पहला छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर चौका लगाकर प्रेशर अपने ऊपर से हटा दिया।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    10 ओवर पूरे

    भारत की सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आधी पारी होने के बाद यानी 10 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन है। दोनों ओपनर्स आउट हो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रोहित शर्मा आउट

    भारत को 56 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। क्रिस जॉर्डन ने कप्तान रोहित शर्मा को सैम करन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। रोहित ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए।

  • 2:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत का स्कोर 50 पार

    केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। 8 ओवर में स्कोर 1 विकेट पर 51 रन हो गया है।

  • 1:56 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म

    टीम इंडिया ने दूसरे ओवर में केएल राहुल का विकेट गंवाया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और स्कोर 1 विकेट पर 38 तक पहुंचाया। 

  • 1:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हिटमैन ने किया हिट

    रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद पांचवें ओवर में सैम करन पर लगातार दो चौके लगाते हुए प्रेशर को टीम के ऊपर से हटा दिया। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है।

  • 1:48 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    4 ओवर पूरे

    केएल राहुल का विकेट दूसरे ओवर में गंवाने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत धीमी हो गई है। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर है एक विकेट पर 21 रन।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट ने संभाला मोर्चा

    3 ओवर में 11 रन के बाद भारतीय टीम प्रेशर में थी, लेकिन क्रिस वोक्स के ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने शानदार इनसाइड आउट पर छक्का लगाकर अपनी मौजूदगी एडिलेड ओवल की पब्लिक को दिखा दी।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    केएल राहुल आउट

    चौके से पारी को शुरू करने के बाद दूसरे ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर केएल राहुल जोस बटलर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। भारत को इसी के साथ 9 के स्कोर पर पहला झटका लगा।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सधी हुई शुरुआत

    पहला ओवर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की तरफ से लेकर आए और पहली गेंद पर चौका लगाया केएल राहुल ने। इस ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बनाते हुए सधी हुई शुरुआत की।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    राहुल की चौके से शुरुआत

    केएल राहुल ने पिछले दो मैचों में लगातार मेडन ओवर से शुरुआत करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में चौके से शुरुआत की है। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स पहला ओवर फेंकते नजर आए।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मलान और वुड के बिना उतरा इंग्लैंड

    इंग्लैंड की टीम आज दो बदलाव के साथ उतरी है। डेविड मलान और मार्क वुड बाहर हैं। फिल सॉल्ट और क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल किए गए हैं।

    प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद।

     

  • 1:05 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बिना किसी बदलाव के उतरी टीम इंडिया

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

  • 1:03 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रोहित शर्मा हारे टॉस

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

  • 12:57 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    11 साल से एडिलेड में नहीं जीता इंग्लैंड

    एडिलेड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड खराब है। इंग्लैंड ने एडिलेड में अब तक 51 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने 14 मैच ही जीते हैं, जबकि 31 हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर 26 जनवरी 2011 के बाद से 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    एडिलेड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

    टीम इंडिया यहां 30 में से 13 मैच जीती है और 13 हारी है। एक मैच टाई रहा है और 3 ड्रॉ रहे हैं। वहीं टीम ने यहां 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने दोनों जीते हैं। भारत ने एडिलेड में पिछले 6 में 5 मैच जीते हैं।

  • 12:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट हैं एडिलेड के बॉस

    एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी यहां अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    SurVir पर होंगी नजरें

    टीम इंडिया के SurVir यानी सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी। विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं तो सूर्या भी उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टीम इंडिया तैयार

    एडिलेड ओवल में होने वाले सेमीफाइनल मैच में अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार है। देखिए वहां के कुछ ताजा नजारे:-

  • 10:12 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

    भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी। 

  • 10:11 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच?

    दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मंगलवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा।

     

  • 10:11 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

    भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

     

  • 10:10 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

    जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स। 

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।

  • 10:10 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement