Highlights
- इंग्लैंड ने दूसरे मैच में जीता टॉस
- भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका
- टीम इंडिया में हुए चार बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। पहला मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया ने इस मैच में कुल चार बदलाव किए हैं। पहले मैच में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं जबकि टेस्ट मैच का हिस्सा रहे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत चार सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।
पहले मैच की तुलना में ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है। जबकि इनकी जगह विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
मैच की बात करें तो यह बर्मिंघम के उसी एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां चार दिन पहले ही दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। उस मैच को इंग्लैंड की टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया के पास आज उस हार का बदला लेने के साथ-साथ टी20 सीरीज जीतने का भी मौका है।
भारतीय टीम ने इससे पहले साउथम्प्टन में खेले गए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 50 रनों की एकतरफा जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम इंडिया की लगातार 13वीं टी20 जीत थी। भारत के पास 1-0 की बढ़त है और वह आज का मैच जीतकर चार साल बाद फिर से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल