Highlights
- भारत ने 2-1 से टी20 सीरीज की थी अपने नाम
- आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी टीम इंडिया
- 2018 वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को दी थी मात
IND vs ENG ODI Series: भारतीय टीम इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 12, 14 और 17 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अगर भारत के इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में द्विपक्षीय सीरीज के नतीजों पर नजर डालें तो भारत 2014 में यहां आखिरी बार वनडे सीरीज जीता था। इसके बाद 2018 में भारत को हार मिली। यानी 8 साल बाद भारत के पास दोबारा यहां सीरीज जीतने का मौका है। वहीं हेड टू हेड रिकॉर्ड में मेहमानों का पलड़ा मेजबानों पर भारी है।
आपको बता दें भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 1986 में उनकी धरती पर वनडे सीरीज खेली थी। यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। इसके बाद हर 4-5 साल के अंतराल पर दोनों देशों के बीच यहां वनडे सीरीज होती थी। इसके बाद 21वीं सदी में आते ही नेटवेस्ट सीरीज का आयोजन होने लगा। 2000 में भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका इसमें शामिल थीं। लेकिन इसके बाद सिर्फ भारत और इंग्लैंड ही इसमें शामिल रहे। भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अभी तक 6 वनडे सीरीज खेली हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है और 3 में हार। एक सीरीज ड्रॉ रही है।
कब-कब इंग्लैंड में ODI सीरीज खेला भारत?
- 1986
- परिणाम- ड्रॉ (1-1)
- 1990
- परिणाम- भारत जीता (2-0)
- 1996
- परिणाम- इंग्लैंड जीता (0-2)
- 2007
- परिणाम- इंग्लैंड जीता (3-4)
- 2014
- परिणाम- भारत जीता (2-1)
- 2018
- परिणाम- इंग्लैंड जीता (1-2)
ENG vs IND ODI : विराट कोहली को लेकर आया बड़ा अपडेट, खेलने पर सस्पेंस
अब अगर मौजूदा दौरे की बात करें तो पिछली सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 50 और दूसरे मुकाबले में 49 रनों से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर कब्जा किया। हालांकि तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 17 रनों से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप से खुद को बचाया। इसके बाद अब वनडे सीरीज में देखना होगा कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया क्या अंग्रेजों के मजबूत बैटिंग लाइन अप को यहां भी झकझोर पाती है या नहीं।