IND vs ENG 3rd Test Match: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेल रही हैं। दोनों टीमें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। टीम का एक खिलाड़ी इस टेस्ट मैच से बाहर हो गया है।
टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है कि मुकेश कुमार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब रणजी ट्रॉफी में अपनी बंगाल टीम के साथ जुड़ेंगे और रणजी ट्रॉफी का अगला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि वह रांची में टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ेंगे जहां सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार का प्रदर्शन
सीरीज के दूसरे मैच में मुकेश कुमार को मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था। इस मैच की पहली पारी में मुकेश कुमार ने 7 ओवर गेंदबाजी की थी, हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं, इस मैच की दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 5 ओवर गेंदबाजी की थी और 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। मुकेश कुमार टीम इंडिया के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें