Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: खत्म नहीं हो रहा इंतजार, धाकड़ खिलाड़ी की कब होगी वापसी

IND vs ENG: खत्म नहीं हो रहा इंतजार, धाकड़ खिलाड़ी की कब होगी वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे मैच में कमबैक की उम्मीद जताई जा रही है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 25, 2025 08:29 am IST, Updated : Jan 25, 2025 08:29 am IST
Mohammed Shami- India TV Hindi
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज का 22 जनवरी को कोलकाता में आगाज हुआ। इस मैच के जरिए 14 महीने बाद भारत के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन उस वक्त फैंस को तगड़ा झटका लगा जब भारत की प्लेइंग इलेवन से धाकड़ गेंदबाज का नाम गायब नजर आया। ऐसे में शमी की फिटनेस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। 

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 24 जनवरी को चेन्नई में भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया लेकिन शीर्ष स्तर की क्रिकेट में उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई।  शमी के कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले T20I में खेलने की उम्मीद थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी वापसी को टालने का फैसला किया। ईडन गार्डन्स की तरह ही शमी चेन्नई में भी नेट सत्र के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ हल्के जॉगिंग सेशन से आगाज किया।

शमी की वापसी में हो रही देरी

34 साल के तेज गेंदबाज ने नेट पर जाने से पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ कुछ मिनटों के लिए थ्रोइंग ड्रिल में हिस्सा लिया। शमी के दोनों पैरों में भारी पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने छोटे रन-अप के साथ शुरुआत की और फिर ठीक-ठाक गति से गेंदबाजी की। छोटे रन-अप के साथ कुछ गेंदें फेंकने के बाद शमी पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी करने लगे लेकिन पूरी तरह से लय में नहीं दिखे। उनकी गेंद कुछ मौकों पर स्टंप के निचले हिस्से पर लगी जबकि इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए उन्हें करीब से देख रहे थे।

फैंस कर रहे इंतजार

बंगाल के तेज गेंदबाज शमी ने इसके बाद मोर्कल और हेड कोच से बात करने के लिए कुछ मिनट का ब्रेक लिया। इसके बाद शमी गेंदबाजी शुरू करने के लिए नेट्स पर लौट आए। धीरे-धीरे उनकी लय में सुधार हुआ लेकिन वह अपने पुराने रंग में नहीं दिखे। यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि शमी को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। लेकिन यहां वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे और शुरुआत में उन्होंने अपने किसी भी साथी बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं की। अब देखना होगा कि शमी दूसरे मैच में खेल पाते हैं या नहीं।

(Input -PTI)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement