Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सामने बार-बार क्यों ढेर हो रहे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई असली वजह

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सामने बार-बार क्यों ढेर हो रहे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई असली वजह

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स को अभी तक चार पारियों में दो बार बोल्ड किया है। वह बुमराह के आगे पूरी तरह फेल नजर आए हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 07, 2024 8:42 IST, Updated : Feb 07, 2024 8:42 IST
Jasprit Bumrah vs Ben Stokes
Image Source : GETTY बुमराह के सामने बार-बार क्यों ढेर हो रहे बेन स्टोक्स?

Jasprit Bumrah vs Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में से दोनों टीमों ने 1-1 मैच में बाजी मारी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह 2 मैचों में ही 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को काफी परेशान किया है। 

बुमराह के सामने क्यों ढेर हो रहे बेन स्टोक्स?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का मानना है कि मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गति को समझने में परेशानी हो रही है। स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार बुमराह ने बोल्ड किया है। स्काई क्रिकेट ने आथर्टन के हवाले से कहा कि बुमराह की गेंद की गति को समझना कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी का उत्कृष्ट खिलाड़ी है। उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है।
 
उन्होंने आगे कहा कि वह गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है और जब बुमराह ने उसे आउट किया तो ऐसा लगता है कि गेंद नीची रही है, लेकिन बुमराह ने गति के मामले में भी उसे पछाड़ दिया। पहले दो टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट चटकाए और उनकी गेंदबाजी का मुख्य आकर्षण ओली पोप को उनका यॉर्कर था। आथर्टन ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज इस पर शायद ही कुछ कर सकता था। उन्होंने कहा कि यह यॉर्कर शानदार था, है ना? मुझे समझ नहीं आता कि पोप इसमें क्या कर सकता था। बता दें भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

25-29 जनवरी भारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता
02-06 फरवरी भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट भारत ने 106 रनों से जीता
15-19 फरवरी भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट
23-27 फरवरी भारत vs इंग्लैंड, चौथा टेस्ट जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची
07-11 फरवरी भारत vs इंग्लैंड,  5वां टेस्ट  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला
ये भी पढ़ें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement