Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट, पांड्या की जगह लेगा ये स्टार खिलाड़ी!

IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट, पांड्या की जगह लेगा ये स्टार खिलाड़ी!

World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इस पर केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 29, 2023 7:49 IST, Updated : Oct 29, 2023 7:49 IST
ind vs eng
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।  चोट से जूझ रहे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में इस बार हार्दिक पांड्या की जगह कौन लेगा इस पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी। 

पांड्या की जगह किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका? 

भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। मैच से एक दिन पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि कर दी है। केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया है कि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।  केएल राहुल ने कहा कि हार्दिक टीम के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इसलिए उनकी कमी टीम को महसूस हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सूर्यकुमार को मौका मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भले ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, लेकिन वह एक खतरनाक टीम है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते।'

पहले मैच में नहीं दिखा सके कमाल 

टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला था। हार्दिक पांड्या इस मैच में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को ही मौका मिला था, लेकिन वह 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। ये वर्ल्ड कप में उनका पहला मैच था। 

भारत की संभावित प्लेइंग-11: 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: 

डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें

नीदरलैंड्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, इन टीमों को हुआ तगड़ा नुकसान

AUS vs NZ: हारे हुए मैच में भी न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement