Sunday, March 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया का घर पर दबदबा जारी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक और सीरीज की अपने नाम

IND vs ENG: टीम इंडिया का घर पर दबदबा जारी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक और सीरीज की अपने नाम

IND vs ENG: भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2025 22:33 IST, Updated : Feb 01, 2025 0:05 IST
Indian Cricket Team
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम करने के साथ अब सीरीज को भी एक मैच रहते हुए 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की 53-53 रनों की पारी दम पर 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 181 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए एक समय इस मैच में इंग्लैंड की टीम हावी दिख रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की पारी 19.4 ओवर्स में 166 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

रवि बिश्नोई और हर्षित राणा की गेंदबाजी ने दिखाया कमाल

इंग्लैंड की टीम जब इस मैच में 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्हें बेन डकेट और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने तोड़ने का काम किया, जिसके बाद भारतीय टीम को मुकाबले में वापसी करने का मौका मिला। जोस बटलर जहां सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं लियम लिविंगस्टन 9 और जैकब बेथेल सिर्फ 6 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। हैरी ब्रूक ने जरूर एक छोर से 51 रनों की पारी 26 गेंदों में खेलते हुए इंग्लैंड को इस मुकाबले में बनाकर रखा हुआ था, लेकिन वह इस सीरीज में एकबार फिर से वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने और यहां से इंग्लैंड की हार मुकाबले में पूरी तरह से तय हो गई थी। रवि बिश्नोई ने इस मैच में अपने चार ओवर्स में सिर्फ 28 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए तो वहीं हर्षित राणा 4 ओवर्स में 33 रन देने के साथ तीन अहम विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 180 के पार

टीम इंडिया इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में जहां टारगेट का पीछा करने उतरी थी तो वहीं इस मैच में उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले 6 ओवर्स में ही भारतीय टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद 79 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से लंबे समय के बाद प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाना भी जारी रखा। हार्दिक और शिवम के बीच हुई 87 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम का स्कोर 181 रनों तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका अदा की। हार्दिक और शिवम दोनों ने 53-53 रनों की पारियां खेली। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में साकिब महमूद ने तीन, जेमी ओवरटन ने 2 जबकि ब्रायडन कार्से और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: हार्दिक और शिवम दुबे का बड़ा कमाल, तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड

जोस बटलर ने मैदान पर उतरते ही की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, इंग्लैंड के लिए इस मामले में बने दूसरे खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement