Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में किसकी हो सकती है एंट्री, ये हैं सबसे तगड़े दावेदार

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में किसकी हो सकती है एंट्री, ये हैं सबसे तगड़े दावेदार

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान तो हो गया है, लेकिन भारतीय टीम की घोषणा बाकी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 07, 2025 18:22 IST, Updated : Jan 07, 2025 18:22 IST
suryakumar yadav and sanju samson
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

India vs England Series: टीम इंडिया इस वक्त ब्रेक पर है। हालांकि इसी महीने के आखिरी में लगातार मुकाबले खेले जाएंगे, जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर पहुंचेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, इसके बाद वनडे सीरीज होगी। बीसीसीआई की ओर से जल्द ही टीम का ऐलान किए जाने की संभावना है। चलिए जरा एक नजर डालते हैं कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया कैसी हो सकती है। यहां हम केवल टी20 सीरीज की ही बात कर रहे हैं। 

अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड और संजू सैमसन हो सकते हैं ओपनर 

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड और अभिषेक शर्मा के अलावा संजू सैमसन का दावा काफी मजबूत है। गायकवाड ने पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज मिस की थी, तब संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी और जमकर रन बनाए थे। अब अगर इस बार अभिषेक और गायकवाड दोनों होंगे तो संजू से ही कप्तान सूर्या पारी का आगाज कराएंगे या फिर उन्हें नीचे उतारा जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन इतना तो तय है कि संजू सैमसन हर हाल में इस टीम के मैंबर होंगे और कीपर की पहली च्वाइस भी वही होंगे। 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये प्लेयर्स को सकते हैं शामिल 

इसके बाद अगर मिडल आर्डर की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तो होंगे ही। तिलक वर्मा ने तो पिछली सीरीज में बैक टू बैक दो शतक लगातार कोहराम ही मचा दिया था। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह भी नीचे के क्रम में टीम को मजबूत देने का काम करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाएंगे, वहीं दूसरे विकेट कीपर के तौर पर जितेश शर्मा का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है। ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी क्या ईशान किशन के नाम पर भी विचार करेगी या फिर वे अभी भी टीम से बाहर ही रहेंगे। हालांकि उनपका हालिया प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। रमनदीप सिंह भी टीम इंडिया के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 

ऐसा हो सकता है अीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण

अब अगर गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उसमें रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल और हर्षित राणा नजर आ सकते हैं। वैसे तो ये गेंदबाजी कम नजर आ रही होगी, लेकिन पहले ही हमने यहां पर अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह का नाम लिखा ही है, जो अगर टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे तो गेंदबाजी भी करेंगे।  सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को होना है, माना जा रहा है कि 12 जनवरी तक किसी भी दिन टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम की उपकप्तानी किसी सौंपी जाती है। ये काफी रोचक होगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें 

रवि शास्त्री ने ऐसी बात कहकर मचा दी सनसनी, क्या BCCI से हो गई ये बड़ी भूल

हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement