Sunday, March 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: अपने T20I डेब्यू को लेकर हर्षित राणा ने कह दी बड़ी बात, बताया किस चीज का कर रहे थे इंतजार

IND vs ENG: अपने T20I डेब्यू को लेकर हर्षित राणा ने कह दी बड़ी बात, बताया किस चीज का कर रहे थे इंतजार

IND vs ENG: पुणे के मैदान पर खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मुकाबले के बीच एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमें शिवम दुबे की जगह पर कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला। ये हर्षित का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मुकाबला भी था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2025 23:24 IST, Updated : Jan 31, 2025 23:25 IST
Harshit Rana
Image Source : AP हर्षित राणा

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को टीम इंडिया ने 15 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग में तीन बदलाव हुए थे, जिसमें शिवम दुबे, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया था। टीम इंडिया को मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 181 रनों का स्कोर बनाया। टीम इंडिया की पारी खत्म होने के साथ प्लेइंग 11 में अचानक एक चौंकाने वाला बदलाव भी देखने को मिला जिसमें शिवम दुबे को कंकशन की शिकायत होने के बाद उनकी जगह पर कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया जिसके साथ उनका टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू हो गया। हर्षित ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में कुल तीन विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

ये डेब्यू मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 33 रन देने के साथ कुल तीन विकेट अपने नाम किए, जिसमें उन्होंने लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया। हर्षित ने मुकाबले के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच को लेकर बयान देते हुए कहा कि ये मेरे लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं था। जब ड्रेसिंग रूम के अंदर आए तो उसके 2 ओवर्स के बाद मुझे जानकारी दी गई की मैं कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन रहा हूं। मैं सिर्फ इस सीरीज को लेकर नहीं बल्कि इस मौके का इंतजार पिछले काफी लंबे समय से कर रहा था ताकि खुद को साबित कर सकूं। मैंने आईपीएल में आखिरी ओवर्स में काफी गेंदबाजी की है और उसी को इस मैच में भी करने का प्रयास किया।

हर्षित ने दूसरी ही गेंद पर हासिल किया विकेट

टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में हर्षित ने अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया। हर्षित को लेकर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मुकाबले के बाद उनकी तारीफ करने के साथ कहा कि उन्होंने इस मैच में मैदान पर आने के साथ अपने काम को काफी बखूबी अंदाज में अदा किया। टीम इंडिया ने घर पर पिछली खेली 17 टी20 सीरीज में एक को भी नहीं गंवाया जिसमें उनका ये रिकॉर्ड अभी भी जारी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: हार्दिक और शिवम दुबे का बड़ा कमाल, तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड

जोस बटलर ने मैदान पर उतरते ही की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, इंग्लैंड के लिए इस मामले में बने दूसरे खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement