Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 02 फरवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले एक टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनका एक स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण यह मैच नहीं खेल सकेगा।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: February 01, 2024 6:53 IST
IND vs ENG- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 28 रनों से जीता। इसी के साथ वे इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इसी बीच इंग्लिश टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम का एक स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गया है। इंग्लैंड के लिए यह बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी स्पिनर जैक लीच हैं। जैक लीच बुधवार को आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले इस बात की पुष्टि की है।

क्या बोले टीम के कप्तान

बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले जैक लीच की इंजरी पर बात करते हुए कहा कि "वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से, उसने जो चोट लगी उसके कारण उसके पैर में हेमेटोमा हो गया। यह हमारे लिए बड़ी बुरी बात है और जैक के लिए भी मुझे बुरा लग रहा है, जाहिर तौर पर लंबे समय तक उसकी पीठ की इंजरी के कारण वह गेम से बाहर रहे थे और इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने वापसी की, लेकिन फिर से इंजरी जाहिर तौर पर यह निराशाजनक है। लेकिन यह ऐसी चीज है जिसका हम हर दिन आकलन कर रहे हैं। मेडिकल टीम उनका ध्यान दे रही है और उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा नहीं है जो बहुत गंभीर हो और उन्हें सीरीज में लंबे समय तक बाहर न रखे।

इंग्लैंड के पास है बढ़त

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बढ़त में है। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतकर टीम इंडिया पर और दबाव बनाना चाह रहे होंगे। इंग्लैंड की टीम में कई खिलाड़ी अभी ऐसे मौजूद हैं जो जैक लीच को आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देते हैं। 

ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: स्पिनर्स का सामना करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों की खास तैयारी, नेट्स पर इन शॉट्स को खेलने की कर रहे प्रैक्टिस

U 19 World Cup Points Table: भारत, पाकिस्तान के बराबर पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इन टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement