IND vs ENG Dream 11 Prediction: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड ओवल में बुधवार, 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया एडिलेड में जमकर मेहनत कर रही है। पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत भी इस मैच में इंग्लैंड को हरा फाइनल में एंट्री पाना चाहेगा। भारत ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदर फॉर्म में हैं।
सेमीफाइनल में ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। भारत इस मैच में इंग्लैंड की टीम को हलके में लेने की भूल नहीं करेगा। इंग्लैंड के टीम में भी कई मैच विनर खलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो सेमीफाइनल मैच में डेविड मलान और मार्क वुड इंजरी की वजह से नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में आपको इन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में लेने से बचना चाहिए। आइए इस मैच से पहले नजर डालते हैं दोनों टीमों की परफेक्ट ड्रीम 11 टीम पर।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच की ड्रीम 11
- बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), एलेक्स हेल्स
- विकेटकीपर: जोस बटलर
- ऑलराउंडर: सैम कुरेन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन
- गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी
अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और भारत बनाम इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच में एक परफेक्ट फैंटसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप विराट कोहली को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बना सकते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।