IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगा। टीम इंडिया के सामने इस मैच में इंग्लैंड जैसी बड़ी चुनौती है। भारत इस मैच में इंग्लैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान भारत के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है। मलान को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी। टी20 के पूर्व नंबर एक बल्लेबाज को श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा और वह लौटकर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है।
उपकप्तान मोईन अली ने कहा कि मलान की चोट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘वह बड़े खिलाड़ी है और लंबे समय से खेल रहे हैं। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं लग रही।’’ इंग्लैंड को बुधवार को भारत से सेमीफाइनल खेलना है। अली ने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलना खास है क्योंकि क्रिकेट में वह बड़ी ताकत है और उसके फैंस बड़ी तादाद में हैं।’’