India vs England Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25-29 जनवरी तक खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। इस टीम ने सीरीज की शुरुआत से पहले एक खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ने का ऐलान किया है।
टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेगा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत टेस्ट दौरे से बाहर हो चुके हैं। ब्रूक निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम के साथ एक स्टार खिलाड़ी को जोड़ने का फैसला लिया है। ये खिलाड़ी डेन लॉरेंस हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है कि सरे के डैन लॉरेंस अगले 24 घंटों में इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि वह टीम में हैरी ब्रूक की जगह ले सकते हैं।
डेन लॉरेंस का इंटरनेशनल करियर
डेन लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 29.00 की औसत से 551 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने मानी हार! कहा-भारत जीत जाएगा...