Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत की प्लानिंग पर रवि शास्त्री ने उठाए सवाल, टीम इंडिया को बताया- डरा हुआ

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत की प्लानिंग पर रवि शास्त्री ने उठाए सवाल, टीम इंडिया को बताया- डरा हुआ

रवि शास्त्री की कोचिंग और विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में पिछले साल 2-1 से बढ़त बनाई थी।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 05, 2022 13:36 IST, Updated : Jul 05, 2022 13:36 IST
रवि शास्त्री
Image Source : GETTY IMAGES रवि शास्त्री

Highlights

  • इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट जीतने से 119 रन दूर
  • भारत ने इंग्लैंड को दिया 378 रनों का लक्ष्य
  • चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 259/3

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम द्वारा की गई प्लानिंग पर सवाल उठाए हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पांचवें टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी में भारत के ‘डर’ और ‘रक्षात्मक’ (Defensive) रवैये के कारण इंग्लैंड को वापसी करने का मौका मिला। पहली पारी में 132 रन की बढ़त बनाने वाला भारत दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड की टीम अब लक्ष्य से सिर्फ 119 रन दूर है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। 

रवि शास्त्री ने बताया भारत से कहां हुई चूक

एजबेस्टन में जारी इस टेस्ट मैच के लिए रवि शास्त्री स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने चौथे दिन भारतीय टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि,‘‘मुझे लगता है कि यह निराशाजनक था क्योंकि वे अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर सकते थे। उन्हें दो सत्र बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और मुझे लगता है कि वे रक्षात्मक थे, वे आज डरे हुए थे, विशेषकर लंच के बाद।’’ गौरतलब है कि शास्त्री के नेतृत्व और कोहली की कप्तानी में ही भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी।

IND vs ENG: क्या बारिश बदल देगी सीरीज का नतीजा? जानिए 5वें दिन बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘विकेट गंवाने के बावजूद वे जोखिम उठा सकते थे। खेल में उस समय रन काफी महत्वपूर्ण थे और मुझे लगता है कि वे (भारतीय बल्लेबाज) काफी रक्षात्मक हो गए, विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवाए और इंग्लैंड को आज बल्लेबाजी का पर्याप्त समय दे दिया।’’ दूसरी तरफ अन्य कमेंटेटर और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने जसप्रीत बुमराह की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

पीटरसन ने बुमराह की रणनीति पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह पर रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आज बुमराह की रणनीति बिल्कुल भी सही थी। गेंद के रिवर्स स्विंग होने के बावजूद उन्होंने रक्षात्मक फील्डिंग लगाकर बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया क्योंकि बल्लेबाजों को यह समझने में मुश्किल हो रही थी कि गेंद किस ओर स्विंग करेगी। जब 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर गेंद रिवर्स स्विंग हो रही हो तो बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकिंग छोर पर जाने की सोचता है और आज वे काफी आसानी से गेंदबाजी छोर पर जाने में सफल रहे।’’ पीटरसन ने उम्मीद जताई कि बुमराह पांचवें और अंतिम दिन अलग रणनीति अपनाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement