Tuesday, March 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा यह करिश्मा

IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा यह करिश्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज में अब सिर्फ एक मुकाबला बचा है। इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का बड़ा रिकॉर्ड दांव पर लगा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 01, 2025 19:07 IST, Updated : Feb 01, 2025 19:07 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज खत्म होने की दहलीज पर है। 5 मैचों की T20I सीरीज का कोलकाता में 22 जनवरी को आगाज हुआ था और अब दोनों टीमें 31 जनवरी को सीरीज के आखिरी मैच में भिड़ेंगी। भारतीय टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में प्रयोग करना चाहेगी। वहीं, मेहमान इंग्लैंड की नजरें सीरीज का समापन जीत के साथ करने पर लगी होंगी। इसके अलावा मैच में नया इतिहास बनने का भी शानदार मौका होगा। दरअसल, पहले ही मैच से एक बड़े रिकॉर्ड का इंतजार हो रहा है लेकिन 4 मैच खेले जाने के बावजूद अब तक ऐसा नहीं हो सका। अब सीरीज के आखिरी और 5वें मुकाबले में इस बड़े कीर्तिमान के रचे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारतीय फैंस जिस रिकॉर्ड का इंतजार कर रहे हैं, उसका ताल्लुक स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से हैं। अर्शदीप आखिरी मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही भारत की ओर से T20I क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर देंगे। बता दें, स्टार भारतीय तेज गेंदबाज क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में वह एक विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं, तो वह T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। साथ ही वह T20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के हारिस राऊफ के नाम है। हारिस ने 71 मैचों में ये बड़ा कारनामा किया था। अर्शदीप 63 मैचों में 99 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अब उनके पास 64 मैचों में हारिस रऊफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा। 

T20I क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  • हारिस रऊफ- 71 मैच
  • मार्क अडायर- 72 मैच
  • बिलाल खान- 72 मैच
  • शाहीन अफरीदी- 74 मैच
  • लसिथ मलिंगा- 76 मैच
  • मुस्तफिजुर रहमान- 81 मैच 

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:-

भारत की T20 टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।

इंग्लैंड T20 टीम: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, रेहान अहमद।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement