Highlights
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच
- भारत के पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका
- पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-1 की बढ़त
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एक बार फिर से 'बेस्ट का टेस्ट' होने जा रहा है। दुनिया की दो शीर्ष टीमें एक जुलाई (शुक्रवार) से पांचवें और एकमात्र टेस्ट मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से बेहद खास और अहम है। भारत के पास जहां सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा तो वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगा।
इंग्लैंड और भारत के बीच 2021 में शुरू हुई सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। दोनों टीमों के बीच पिछले साल चार टेस्ट मैच खेले गए थे। इसमें टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 की मजबूत बढ़त ले ली थी। हालांकि, पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच कोविड-19 की वजह से स्थगित करना पड़ा था और बाद में उसे इस साल के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया था। दोनों टीमों के लिए इस बार कई चीजें बदली हुई हैं। इंग्लैंड और भारत दोनों के ही कोच और कप्तान बदल चुके हैं। प्रदर्शन के मामले में इंग्लैंड की टीम पिछले साल की तुलना में ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वहीं भारतीय टीम कोविड-19 से संक्रमित कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग XI में जगह को लेकर अभी कश्मकश में है। आइए जानते हैं मैच के लाइव प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एक जुलाई यानी शुक्रवार से शुरू होगा।
कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?
भारत और इंग्लैड के बीच पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघंम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा आखिरी टेस्ट मैच?
दोनों टीमों के बीच टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे होगा जबकि पहली गेंद तीन बजे डाली जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत-इंग्लैड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत-इंग्लैड सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in पर भी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमें:
भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक अग्रवालइंग्लैंड स्क्वॉड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज़, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स , ओली पोप, जो रूट