Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: पुणे की पिच पर किसका दिखेगा कमाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी, जानें Pitch Report

IND vs ENG: पुणे की पिच पर किसका दिखेगा कमाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी, जानें Pitch Report

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले 2 मैच जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किए तो वहीं इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले को जीतने के साथ सीरीज को जीवित रखने का काम किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2025 20:46 IST, Updated : Jan 30, 2025 20:46 IST
India vs England
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 मैच पिच रिपोर्ट।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले 2 मैचों में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था, तो वहीं तीसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 26 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में भारतीय टीम को अजेय बढ़त लेने से रोक दिया। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पुणे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सभी की नजरें टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहने वाली है। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना था, जिसमें एक भी प्लेयर 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ था। ऐसे में इस मुकाबले की पिच भी काफी अहम हो जाती जिसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं।

पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद

एमसीए स्टेडियम पुणे की पिच को लेकर बात की जाए तो ये बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं। यहां पर पहले बल्लेबाजी का औसत देखा जाए तो वह 165 से 170 रनों के करीब देखने को मिलता है। मुकाबले के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जिससे पिच थोड़ा सूखी हो सकती है और ऐसे में पुरानी गेंद से स्पिनर्स को थोड़ा टर्न मिल सकता है। हालांकि यदि पिच पर थोड़ी घास रहती है तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। इसके बावजूद खेल आगे बढ़ने के साथ ये थोड़ा धीमी जरूर हो सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

अब तक यहां पर खेले गए हैं चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले

पुणे के मैदान पर अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 2 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम इस मैदान पर दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतर रही है, जिसमें इससे पहले साल 2012 में खेले गए मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया को अब तक इस मैदान पर 2 टी20 मैचों में जहां जीत मिली है तो 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर

Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement