IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। अब सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
तीसरे टेस्ट मैच से किसका कटेगा पत्ता
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। देवदत्त पडिक्कल को इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनकी वापसी के बाद रोहित शर्मा का सिर दर्द बढ़ गया है। दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा अक्षर पटेल की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को राजकोट टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है।
कुलदीप-अक्षर का कैसा रहा है प्रदर्शन?
अक्षर पटेल को अभी तक इस सीरीज के दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान अक्षर पटेल ने 2 मैचों की 4 पारियों में 41.20 की औसत से सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं। वहीं, बतौर बल्लेबाज उन्होंने 133 रन भी बनाए हैं। दूसरी ओर कुलदीप यादव ने एक ही टेस्ट खेला है और इस मैच में उन्होंने 32.75 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए और बल्ले से 8 रन का योगदान दिया। ऐसे में अब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को मिलकर ये बड़ा फैसला लेना होगा कि तीसरे मैच में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।
ये भी पढ़ें
R Ashwin : अनिल कुंबले का बड़ा कीर्तिमान तोड़ेंगे आर अश्विन, बस लेंगे होंगे इतने ही विकेट