Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: भारत की हार में भी चमके सूर्यकुमार, तीसरा टी20 हारकर भी टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

IND vs ENG: भारत की हार में भी चमके सूर्यकुमार, तीसरा टी20 हारकर भी टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Published : Jul 10, 2022 23:26 IST, Updated : Jul 11, 2022 6:40 IST
ind vs eng, india vs england
Image Source : GETTY ind vs eng

Highlights

  • भारत तीसरा मैच 17 रन से हारा
  • टी20 सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
  • आखिरी मैच में सूर्याकुमार ने लगाया शतक

सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन इंग्लैंड के 216 रन के जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना पाई और 17 रन से मैच गंवा बैठी। मैच हारने के बावजूद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। जोस बटलर की कप्तानी में यह इंग्लैंड की पहली जीत रही तो वहीं हार के साथ ही रोहित शर्मा के लगातार 19 मैचों के जीत का सिलसिला भी थम गया। 

भारत का टॉप ऑर्डर फेल

इंग्लैंड के 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋषभ पंत दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट ने इसके बाद दो तेज तर्रार शॉट लगाए लेकिन वह भी 11 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हुए। एक समय टीम इंडिया 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी।

सूर्यकुमार और श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी

लेकिन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला और शतकी साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में 119 रनों की अहम पार्टनरशिप की। हालांकि श्रेयस 23 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद दिनेश कार्तिक (6) और रवींद्र जडेजा (7) भी जल्दी-जल्दी चलते बने। एक छोर पर सूर्याकुमार अकेले रन बनाते रहे और भारत को उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने महज 48 गेंदों में अपना पहला शतक बनाया। वह अकेले ही अंग्रेज गेंदबाजों से लड़ते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। सूर्या 19वें ओवर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हुए। लेकिन उससे पहले उन्होंने 55 गेंदों में 14 चौके और छह छक्के की मदद से 117 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद भारत के खाते में सिर्फ सात रन ही और जुड़े और पूरी टीम नौ विकेट खोकर 198 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉप्ली ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। 

इंग्लैंड की शीर्षक्रम भी रहा फेल

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बटलर ने जेसन रॉय के साथ मिलकर टीम को तेज शरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 गेंदों में 31 रन जोड़े। बटलर हालांकि नौ गेंद में 18 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद रॉय ने डाविड मलान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। रॉय 26 गेंदों में 27 रन बनाकर उमरान की गेंद पर आउट हुए। फिल साल्ट भी जल्दी ही आठ रन बनाकर चलते बने। एक समय इंग्लैंड की टीम 84 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी।

मलान और लिविंगस्टोन के बीच बड़ी साझेदारी

उसके बाद डाविड मलान ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर टीम को उबारा और चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों में 84 रन की साझेदारी की। मलान ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वह 17वें ओवर में 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 39 गेंदों की पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में मलान और उसके बाद मोईन अली को आउट कर इंग्लैंड को बड़े झटके दिए। लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने हैरी ब्रुक (19) और क्रिस जोर्डन (11) के साथ छोटी-छोटी मगर तेज साझेदारी की और टीम के स्कोर को 215 तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail