Highlights
- भारत के पास टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
- रोहित शर्मा की नजरें लगातार छठे क्लीन स्वीप पर
- नॉटिंघम में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी
IND vs ENG 3rd T20I: भारतीय टीम रविवार को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में रोहित ब्रिगेड की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। इस मुकाबले में यह भी देखने को मिल सकता है कि शायद भारतीय टीम यहां बिना किसी बदलाव के उतरे। कप्तान रोहित ने यह साफ कर दिया था कि वह अपने खिलाड़ियों को बैक करेंगे। पहले टी20 से बाहर रहे कोहली, जडेजा, पंत और बुमराह ने दूसरे मुकाबले में वापसी की थी। कोहली का बल्ला खामोश रहा बाकी इन तीनों खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा था।
अब तीसरे और अंतिम मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। यहां की पिच अक्सर बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। अगर टॉस की भूमिका की बात करें तो यहां चेज करने वाली टीम सिर्फ 20 प्रतिशत मैच ही जीत पाई है। इसके अलावा भारत ने इस मैदान पर इससे पहले 3 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत मिली है और एक में हार। दूसरी तरफ मेजबानों का रिकॉर्ड यहां अच्छा नहीं है। उन्हें तीन में से दो मुकाबलों में यहां हार मिली है और सिर्फ एक में जीत। इस मैदान पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है।
फैंटेसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
टीम-1
- विकेटकीपर- जोस बटलर, ऋषभ पंत
- बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेविड मलान
- ऑलराउंडर- मोईन अली, हार्दिक पंड्या
- गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन
- कप्तान- सूर्यकुमार यादव
- उपकप्तान- क्रिस जॉर्डन
टीम-2
- विकेटकीपर- जोस बटलर, ऋषभ पंत
- बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेसन रॉय
- ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पंड्या
- गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन
- कप्तान- ऋषभ पंत
- उपकप्तान- रिचर्ड ग्लीसन
यह हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक/फिलिप सॉल्ट, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैट पार्किंसन।