Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में भयंकर बदलाव, रोहित शर्मा ने ये कैसी टीम उतार दी

IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में भयंकर बदलाव, रोहित शर्मा ने ये कैसी टीम उतार दी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी मैच खेल रही टीम इंडिया ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर दिए। भारत की पहले बल्लेबाजी आई है, ऋषभ पंत सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 12, 2025 13:18 IST, Updated : Feb 12, 2025 13:19 IST
rohit sharma
Image Source : PTI रोहित शर्मा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी कोशिश अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। इस बीच जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर टॉस के लिए आए तो टीम में कई बदलाव नजर आए। टॉस की बाजी जॉस बटलर ने मारी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यानी इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी, वहीं टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है। 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। आज का मैच वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। रोहित शर्मा ने बताया कि वे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। अगर वे टॉस जीतते तो भी बल्लेबाजी ही करते। रोहित ने कहा कि वे पिछले दो मैच से पहले गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन अब बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका ये आखिरी मुकाबला है। दरअसल वरुण चक्रवर्ती के पिंडली में दर्द है, इसलिए वे आज का मैच मिस कर रहे हैं। जेमी ओवरटन की जगह इंग्लैंड ने टॉम बैंटन को मौका दिया है। 

ऋषभ पंत को नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन समझ से परे है। क्योंकि ये चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मुकाबला है और इस मैच में वही टीम उतरी जानी चाहिए थी, जो 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस प्लेइंग इलेवन को देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये टीम ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इसमें बहुत सारे बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। ऋषभ पंत को अभी तक तीन मैचों की सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने के लिए नहीं मिला है। देखना होगा कि टीम आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कैसा प्रदर्शन करती है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 से पहले इस टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टेंशन में हार्दिक पांड्या

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम में जबरदस्त खौफ, अपने ही घर में होगी भयंकर बेइज्जती

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement