Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद में किसका राज? देखें ये खास पिच रिपोर्ट

IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद में किसका राज? देखें ये खास पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच होगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 24, 2024 20:44 IST, Updated : Jan 24, 2024 20:44 IST
IND vs ENG 1st Test
Image Source : PTI हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रही है। दोनों टीमें सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर 5 साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार पिच से किसे सबसे ज्यादा मदद मिलने वाली है। 

हैदराबाद की पिच पर किसका राज? 

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी। लेकिन यहां स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा। ये पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी। यहां की पिच काफी सूखी बताई जा रही है। ऐसे में खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा निश्चित रूप से गेंद ज्यादा टर्न लेगी। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर्स शामिल किए हैं। वहीं, रोहित ने भी संकेत दिए हैं कि वह तीन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे। 

राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया का दबदबा 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच हो रहा है। आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था। इस मैदान पर अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है। इन 4 मैचों में से भारत ने 2 मैचों में तो पारी के अंतर से बाजी मारी है और एक बार 10 विकेट से मैच जीता है। इस मैदान पर आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 27 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा 3 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। 

टेस्ट में भारत-इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े 

भारत और इंग्लैंड ने अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। वहीं, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 31 मैचों में हराया है। इसके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड की टीमें 64 बार आमने-सामने हुई है। इस दौरान भारत ने 22 और इंग्लैंड ने 14 मैच जीते हैं और 28 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

11 साल से भारत में नहीं हारी कोई टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने अपने घर में आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने भारत में 16 टेस्ट सीरीज खेली हैं और सभी में जीत हासिल की हैं। बता दें अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया टॉप पर काबिज है। भारत के अलावा कोई भी टीम अपने घर पर लगातार 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। 

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच। 

पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिला भारत का वीजा, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में लेगा हिस्सा

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच कितने बजे से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानें फ्री में कैसे देखें Live मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement