Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: दूसरे दिन भी टीम इंडिया का वर्चस्व, शतक के करीब पहुंचा ये खिलाड़ी

IND vs ENG: दूसरे दिन भी टीम इंडिया का वर्चस्व, शतक के करीब पहुंचा ये खिलाड़ी

IND vs ENG 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा है। टीम इंडिया इस मैच में 175 रन के लीड के साथ खेल रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 26, 2024 17:37 IST, Updated : Jan 26, 2024 17:37 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY/PTI भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाहला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है। आज यानी कि 26 जनवरी को इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। जहां टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 175 रनों की लीड हासिल कर ली है। टीम इंडिया इस मैच में अभी 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 पर खेल रही है। क्रीज पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। तीसरे दिन टीम इंडिया अपने इस लीड को और भी बड़ा बनाना चाहेगी।

दूसरे दिन इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

टीम इंडिया के लिए दूसरा दिन कुछ खास तरह से शुरू नहीं हुआ। पहले दिन भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 119 रन पर मैच को छोड़ा था, वहां से दूसरे दिन पारी शुरू करने आई टीम ने दिन के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया। जायसवाल ने इस मैच में 74 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। जायसवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल भी जल्दी पवेलियन लौट गए। अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच पारी संभालने की जिम्मेदारी आ गई।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और भारत के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। भारत के 223 रन के स्कोर पर पहुंचते ही अय्यर ने भी अपना विकेट खो दिया। उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। केएल राहुल फिर भी क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने इस मैच में 123 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से सिर्फ 14 रनों से चूक गए। केएल राहुल टीम इंडिया के 255 रन के स्कोर पर आउट हुए। टीम इंडिया इस समय तक लीड हासिल कर चुकी थी।

जडेजा ने दिखाया दम

लीड हासिल करने के बाद रवींद्र जडेजा पर जिम्मेदारी आ गई इसे बड़ा बनाने की और उन्होंने निराश भी नहीं किया। जडेजा ने पहले केएस भरत के साथ साझेदारी की, फिर अश्विन के साथ वह लंबी साझेदारी नहीं बना सके और अश्विन इस मुकाबले में रनआउट होकर पवेलियन लौटे, हालांकि जडेजा इस वक्त अक्षर पटेल के साथ खेल रहे हैं। जहां उन्होंने 81 रन बना लिए हैं। वहीं अक्षर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। जडेजा खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया को बड़ी लीड दिलाने के साथ-साथ अपना शतक भी पूरा करना चाह रहे होंगे।

यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा का बड़ा कीर्तिमान, सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

एक ओवर में तीन नो बॉल किस्से के बाद BPL नहीं खेलेंगे शोएब मलिक, जानिए इसके पीछे की वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement