IND vs BAN, 1st T20I: टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश अब 3 मैचों की T20I सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का 6 अक्टूबर से ग्वालियर में आगाज होने जा रहा है। ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशन क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। यहां आखिरी मुकाबला साल 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। उस वनडे मुकाबलें में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक जड़ते हुए नया इतिहास रचा था। वह 50 ओवर फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उस मैच के बाद अब यहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाने वाला है।
14 साल पहले जो मैच ग्वालियर में खेला गया था वो कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ था लेकिन इस बार नए स्टेडियम में मैच आयोजित होने जा रहा है। माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम इसी साल जून में बनकर तैयार हुआ था। ऐसे में यह स्टेडियम पहली बार पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्वालियर भारत का एकमात्र ऐसा वेन्यू है जहां मेजबान टीम ने लगातार दो दिन मैच खेले हैं। भारत ने 4 और 5 मार्च 1993 को दो वनडे मैचों में इंग्लैंड की मेजबानी की थी।
ऐसा रहेगा मौसम
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था। अब T20I सीरीज के आगाज से पहले फैंस की निगाहें एक बार फिर वेदर रिपोर्ट पर लगी हैं। आइए जानते हैं पहले T20I मैच के दौरान कैसा रहेगा ग्वालियर में मौसम? एक्यूवेदर के अनुसार, श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर की शाम का मौसम साफ रहेगा। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। अच्छी बात ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है:-
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिट्टन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।