IND vs BAN 1st Test Match : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। टीम इंडिया की ये आखिरी सीरीज है। सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने आज भले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन खुद कप्तान और बाकी कई बल्लेबाजी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी। कप्तान केएल राहुल का बल्ला नहीं चला और उसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट होकर चले गए। भले विराट कोहली के फार्म में वापस आने की बात कही जा रही हो। उन्होंने पिछले कुछ ही महीनों में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दो शतक लगा दिए हों, लेकिन टेस्ट में वे अभी उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। चलिए जरा नजर डालते हैं कि साल 2020 से लेकर अब तक विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किस तरह का रहा है।
साल 2020 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन
साल 2019 के नवंबर महीने में विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था। तब सामने बांग्लादेश की ही टीम थी और भारत में पहला पिंक बॉल टेस्ट कोलकाता में खेला गया था। इसके बाद से अब तक विराट कोहली ने टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगाया है, हालांकि उनके नाम कई सारे अर्धशतक दर्ज हैं। साल 2020 से लेकर अब तक विराट कोहली ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 33 पारियों में उनके नाम 873 रन हैं। उनका औसत 26.45 है। इस दौरान विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 79 रन है। उन्होंने छह बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है, लेकिन शतक एक भी नहीं हैं। अब इस साल विराट कोहली के पास ज्यादा से ज्यादा तीन पारियां और बची हुई हैं। इस मैच की एक पारी उनके पास है और इसके बाद दूसरे टेस्ट की दो पारियां और होंगी। देखना होगा कि विराट कोहली इन दौरान क्या बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं।
टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया की खराब शुरुआत
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने केवल पांच ही गेंदों का सामना किया और एक रन वे इस दौरान जुटा सके। इसके बाद आउट हो गए। उन्हें ताजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि विराट कोहली मैदानी अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने डीआरएस की भी मांग की, लेकिन जब तीसरे अंपायर ने कैमरे में देखा तो पता चला कि बैट और बॉल का सम्पर्क नहीं हुआ था और गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लग रही थी। इस तरह से भारत ने अपना डीआरएस तो खोया ही, साथ ही विराट कोहली का विकेट भी गवां दिया। हालांकि अच्छी बात ये है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को मजबूती देने की उनकी कोशिश जारी है।