IND vs BAN Predicted Playing XI : भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 सुपर 4 का आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। मैच कोलंबो में होगा, जहां लगातार बारिश के कारण खलल पड़ रहा है। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस मैच से न तो टीम इंडिया पर कोई असर पड़ेगा और न ही बांग्लादेश पर। इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया फाइनल से पहले कुछ प्रयोग जरूर कर सकती है। तो चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में क्या कुछ देखने के लिए मिल सकता है और प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी में बदलाव की संभावना नहीं
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इस बात की संभावना कम है कि सलामी जोड़ी में कोई छेड़छाड़ की जाए। यानी कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी का आगाज करने के लिए उतरेंगे। न केवल एशिया कप फाइनल, बल्कि विश्व कप में भी आपको यही सलामी जोड़ी दिखाई देगी, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं, वे अपनी चोट से उबर गए हैं और भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचकर तैयारी भी की है। उन्हें वापसी के बाद पर्याप्त मैच प्रैक्टिस नहीं मिली है, ऐसे में हो सकता है कि इस कम महत्वपूर्ण मैच में वे नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे जाएं। हालांकि विराट कोहली इस नंबर पर अपनी धाक जमा चुके हैं, लेकिन उन्हें फाइनल से पहले इस मैच के लिए रेस्ट दिया जा सकता है। लेकिन अगर श्रेयस पूरी तरह फिट नहीं हुए तो फिर कोहली को खेलना ही होगा।
केएल राहुल का भी इस मैच में खेलना करीब करीब पक्का, सूर्या को मिल सकता है मौका
केएल राहुल ने वापसी के बाद शानदार शतक लगाया और श्रीलंका के खिलाफ फंसे हुए मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। वे अभी तक दो ही मैच खेल पाए हैं, जरूरी है कि विश्व कप से पहले वे पूरी तरह से अपने रंग में आ जाएं, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इसलिए उनकी जगह पक्की है। इस बीच नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन लगातार खेल रहे हैं और वे मिडल ओवर्स में मैच विनर बनकर उभरे हैं। लेकिन सूर्या का बल्ला वनडे में उस तरह से नहीं बोला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। उन्हें कुछ मौके चाहिए ताकि वे वनडे के फार्मूल को भी क्रैक कर सकें, इस मैच से बेहतर मौका उनके लिए नहीं हो सकता।
रवींद्र जडेज और हार्दिक पांड्या में से एक को मिल सकता है रेस्ट
बीच के ओवर्स में चाहे बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। इसलिए उनके वर्कलोड का इंतजाम जरूर टीम इंडिया करना चाहेगी, ऐसे में दोनों को तो नहीं, लेकिन कम से कम एक को रेस्ट दिए जाने की संभावना जरूर है। अब वो एक खिलाड़ी कौन होगा, ये फैसला कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट करेगा। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। यानी वहीं अगर रवींद्र जडेजा को रेस्ट दिया गया तो अक्षर पटेल का मौका दिया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप का खेलना तय, मोहम्मद शमी को भी मिल सकता है मौका
इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराक का खेलना करीब करीब तय है। क्योंकि ये दोनों जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। वहीं मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को इस मैच में मौका दिया जा सकता है। यानी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तो हो सकता है। लेकिन उन प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा, जो शानदार लय में हैं और कुछ महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। बाकी टीम करीब करीब वही नजर आ सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
एशिया कप में पहली बार हो सकता है करिश्मा, 39 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा
टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी फिट, बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका